टेक ज्ञानसमूचा स्टाफ भी इस प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर तमाम अग्नि रोधक उपाय...

समूचा स्टाफ भी इस प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर तमाम अग्नि रोधक उपाय सीखा– अग्निशमन विभाग

मिर्जापुर में इन दिनों अग्निशमन विभाग के द्वारा न सिर्फ आग लग जाने पर नियंत्रण किया जा रहा है बल्कि उसपर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है | आग होने के पहले जितने भी तमाम संभावित कारण है उसको लोगों को बताया जा रहा है ताकि आग लगने जैसे तबाही से बचा जा सके | इसी क्रम में अग्निशमन अधिकारी के द्वारा आज मिर्जापुर के ओमराम विद्यालय में बच्चों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के प्रिंसिपल और समूचा स्टाफ भी इस प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर तमाम अग्नि रोधक उपाय सीखा | अधिकारी के द्वारा , सामने किस तरीके से आग पर नियंत्रण किया जाता है इसकी भी जानकारी उपलब्ध कराई |छोटे-छोटे बच्चों को कुछ बातें अग्निशमन अधिकारी के द्वारा याद कराया गया ,जिसको सारे बच्चों ने पूछे जाने पर बताया कि हम को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं