समाचारसम्पूर्ण समाधान दिवस सदर में 122 में पाॅंच का निस्तारण-MIRZAPUR

सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर में 122 में पाॅंच का निस्तारण-MIRZAPUR

मीरजापुर, 15 अक्टूबर, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देशन में आज तहसील सदर में सम्पूर्ण समधान दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट यू0पी0 सिंह ने समाधान दिवस में आये हुये लोगों के जन समस्याओं को सुना तथा त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर विगत समाधान दिवस के लम्बित प्रार्थना पत्रों को तीन दिन के अन्दर तथा आज प्राप्त प्रार्थना पत्रों एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कर सम्बंधित तहसील में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह ने अधिकारियों से कहा कि शासन स्तर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को राजस्व मामले का निस्तारण के लिये सम्बंधित अधिकारी मौके पर अवश्य तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि प्रायः शिकायतें प्राप्त हो रही है कि कतिपय लेखपाल व् अन्य राजस्व कर्मी मौके पर न जाकर रिपोर्ट लगा दें रहे जिसके कारण से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने किशासन स्तर के अलावा आयुक्त के द्वारा भी निस्तारित प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित फरियादी के मोबाइल नम्बर पर फोन कर गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली रही है यदि किसी प्रार्थना पत्र का निस्तारण गुणवत्ता नहीं पाया जाता है तो सम्बंधित अधिकारी स्वंय जिम्मेदार होगा और उसके विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगीं आज के म्पर्ण समाधान तहसील सदर में 122 प्रार्थना पत्र प्र्राप्त हुये जिनमें से 05 का मौके पर निस्तारित किया गया तथा शेष को सम्बंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सिटी सुधीर कुमार, सदर संजय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, अधिशासी अयिन्ता लोक निर्माण विभाग, विद्यत,के अलावा अन्य सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं