समाचारसरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व अनावश्यक रूप से शांति भंग...

सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व अनावश्यक रूप से शांति भंग के मामले में दो व्यक्तियों पर एफ आई आर दर्ज

सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने व अनावश्यक रूप से शांति भंग के मामले में दो व्यक्तियों पर एफ आई आर दर्ज मिर्जापुर जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उप जिलाधिकारी चुनार जंग बहादुर के द्वारा सरकारी कार्य बाधा उत्पन्न करने व अनावश्यक रूप से शांति भंग करने के आरोप में दो व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली चुनार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी चुनार जंग बहादुर के दिए गए रिपोर्ट में बताया गया है कि दिनांक 3 जनवरी 2020 को ग्राम भरेहटा तहसील चुनार जिला मिर्जापुर में आराजी संख्या 710 रकबा दशमलव 822 हेक्टेयर जो तालाब खाते की भूमि है पर अवैध रूप से पक्का मकान व झोपड़ी एवं सड़क आदि बनाकर अतिक्रमण किया गया था न्यायालय तहसीलदार चुनार के बेदखली बाद अंतर्गत धारा ६७(1 )उत्तर प्रदेश राज्य संहिता 2006 में पारित आदेश दिनांक २५, २,019 माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में आयोजित एप्लीकेशन सिविल में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में राजस्व पुलिस बल के साथ मौके पर सुबह 10:00 बजे अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु उपस्थित हुए तालाब पर अवैध रूप से बने अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नियमानुसार अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस दे दी गई थी तत्पश्चात दिनांक 1 जनवरी 2020 को पुलिस बल की उपस्थिति में राजस्व टीम द्वारा अतिक्रमण निर्माण को जेसीबी मशीन से हटवाया गया था जिसमें से चार अवैध आवासों को बिना किसी विरोध के शांतिपूर्ण ढंग से हटा दिया गया था तभी रामराज सिंह पुत्र बृजभूषण सिंह निवासी ग्राम रामपुरिया हवेली तहसील चुनार जनपद मिर्जापुर अरविंद उर्फ मुन्ना चौबे निवासी ग्राम समसपुर बरेली तहसील चुनार जनपद मिर्जापुर मौके पर पहुंच गए और उपस्थित मीडिया के पत्रकारों को अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में गलत सूचना देने लगे इसके पश्चात अतिक्रमण क्यों को अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध करने के लिए उकसाने लगे और जेसीबी मशीन व पुलिस बल तथा राजस्व कर्मियों पर ईट पत्थर से हमला किया रामराज सिंह वह परविंदर उर्फ मुन्ना चौबे की ललकार पर अतिक्रमण सारी उपयोग है वे अपने आवास में आग लगाने लगे साथ ही साथ राजस्व टीम पुलिस व जेसीबी मशीन के कांच टूट गए जलते हुए आवासों को तत्काल फायर ब्रिगेड की सहायता से बुझाया गया उन्होंने बताया कि चुकी रामराज वह मुन्ना चौबे द्वारा अतिक्रमण कार्यों को अतिक्रमण आवासों में आग लगाने तथा राजस्व टीम में पुलिस बल पर ईट पत्थर चलाने के लिए ललकारा वह आया जिससे सरकारी कार्य बाधित हुआ एवं अनावश्यक रूप से शांति भंग हुई इसके क्रम में उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं