सरकारी बस संख्या UP 70 GT 7783 में अचानक लगी आग, मिर्जापुर

174



दिनांक 31.10.2022 को समय करीब 20.40 बजे थाना कोतवाली देहात के चौकी बरकछा क्षेत्रान्तर्गत बेलहरा मोड़ तिराहा से सोनभद्र की तरफ जा रहे सरकारी बस संख्या UP 70 GT 7783 में अचानक आग लग गया जिसमें सवार यात्री बाहर निकल गये तथा एक यात्री ममता देवी पत्नी राजाराम सोनकर उम्र करीब 45 वर्ष पता हड़रा थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर का आग की चपेट में आ जाने से पीठ पर जल गई है। सूचना पर चौकी प्रभारी बरकछा मय पुलिस बल मौके पर पहुंच कर आग से घायल ममता देवी उपरोक्त को एम्बूलेंस के माध्यम से इलाज हेतु जिला अस्पताल मीरजापुर भेजा गया साथ में परिजन भी मौजूद है।