समाचारसरकारी विद्यालय में टीचर की अनुपस्थिति का मामला गरमाया अधिकारियों ने किया...

सरकारी विद्यालय में टीचर की अनुपस्थिति का मामला गरमाया अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण, मिर्जापुर



मुख्य विकास अधिकारी ने पुरान पट्टी प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

41 में 11 छात्र रहे उपस्थित, अनुपस्थित अध्यापको का वेतन रोकने का निर्देश

विकास खण्ड छानबे में विन्ध्य वाटिका भी किया गया निरीक्षण

अनुपस्थित 03 अध्यापको का वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण के निर्देश

मीरजापुर 06 जुलाई 2022- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी द्वारा पुरान पट्टी प्राथमिक विद्यालय सीखड़ का औचक निरीक्षण में 41 पंजीकृत बच्चे के सापेक्ष मात्र 11 बच्चे विद्यालय में उपस्थित मिले, जो किसी भी विषय से संबंधित सवाल का जवाब नही दिया। बच्चे द्वारा बताया गया कि सुबह से उनको कुछ भी सिखाया नही। रत्नेश्वर सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक, अकबाल सिंह सहायक अध्यापक, प्रीति सिंह सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाये गये, अनुपस्थित अध्यापको का वेतन रोकते हुए नामांकन एवं उपस्थिति कम होने पर और शिक्षा की गुणवत्ता खराब होने पर खंड शिक्षा अधिकारी सहित समस्त अध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया। विंध्य वाटिका छानबे ब्लाक का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, बीडीओ छानबेे, ब्लाक प्रमुख, प्रधान संघ अध्यक्ष, विजयपुर प्रधान, एवं अन्य प्रधानगण उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं