मिर्जापुर पुलिस – *क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा थाना अदलहाट का अर्धवार्षिक निरिक्षण*
दिनांक 21.03.2017 को क्षेराधिकारी चुनार मुकेश चन्द उत्तम* द्वारा थाना अदलहाट का अर्धवार्षिक निरिक्षण किया गया। थाने परिसर का भ्रमण कर साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया।सरकारी संपत्ति, असलहे कारतूस का निरीक्षण किया गया।असलहो की साफ – सफाई मिली। प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देशित किया कि मुकदमे में जो वाहन थाने में खड़े हैं जो बेतरतीब है उनको तरकीब से खड़ा किया जाए व मुकदमाती वाहनो पर मुकदमा संख्या व धारा लिखा हो । क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा थाना रजिस्टर, अभिलेखों का अवलोकन किया गया । थाना परिसर के साथ ही *मालखाने,बैरक, सीसीटीएनएस कक्ष,भोजनालय* आदि का निरिक्षण किया तथा उनके द्वारा थाना प्रभारी को थाना परिसर को साफ व स्वच्छ रखने,मुकदमाती मालों का निस्तारण करने के साथ ही थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ ही अधिनस्तों की समस्याओं को सुनने तथा उसका निस्तारण करने हेतु आदेश दिया गया।
सरकारी संपत्ति, असलहे कारतूस का निरीक्षण किया गया।
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5