समाचारसरकार किसान की हितैषी है-अनुराग सिंह

सरकार किसान की हितैषी है-अनुराग सिंह

मिर्ज़ापुर,चुनार विधान सभा क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी इंटर कालेज खजुरौल* में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की योजना फसल ऋण मोचन के अन्तर्गत समारोह आयोजित कर द्वितीय चरण में चुनार तहसील के एक हजार किसानों को *मुख्य अतिथि विधायक चुनार अनुराग सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किया।दिप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सुरुआत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनुराग सिंह ने अपने उद्बोधन में कहाकि केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसान की हितैषी है।देश की किसानों के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वयन केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार कर रही है।कहाकि किसानों से जो वादा भाजपा ने किया था आज उसे पूरा किया है।विशिष्ट अतिथि उप निदेशक कृषि ए0के0 उपाध्याय ने किसानों को ऋण मोचन योजना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि चुनार तहसील में तीन चरणों में ऋण माफी योजना का दो चरणों का कार्य पूरा हो चूका है।जिसमें *प्रथम चरण मे पाचॅ सौ किसान और द्वितीय चरण मे एक हजार किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया* ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी चुनार सुनील कुमार मिश्रा ने उपस्थित किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया।साथ मे मंचासीन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं