समाचारसरकार की नीतियों का जबरदस्त विरोध -जिला सचिव

सरकार की नीतियों का जबरदस्त विरोध -जिला सचिव

9453821310-समाजवादी पार्टी के तरफ से आज दिनांक 27 / 1/2018 को मिर्जापुर सदर तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया गया ।जिसमें जनपद के तमाम वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया, जिला अध्यक्ष आशीष यादव के साथ समस्त कार्यकारिणी के सदस्य, नवनिर्वाचित सभासद ,पूर्व सभासद के कर्मठ सदस्यों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सरकार की नीतियों का जबरदस्त विरोध करते हुए अध्यक्ष ट्रक एसोसिएशन व ,मिर्जापुर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राजू चौबे ने सरकार की ऑनलाइन पाषण नीति का विरोध करते हुए बताया कि आज मिर्जापुर में खनन पत्थर, बालू में ज्यादातर लोग रोजगार कर रहे थे ।अब खनन व पट्टा ऑनलाइन देने के कारण यह व्यवसाय बड़े उद्योगपतियों के हाथ में चला जाना तय है क्योंकि पूर्व में छोटे छोटे लोग भी कम पूंजी लगाकर इस धंधे को करते थे।पूर्व में मध्यम वर्ग के व्यापारी भी इस व्यवसाय से लगे रहते थे अब वो व्यवसाय से हाथ धो बैठेंगे ,क्योंकि ।इस व्यवस्था के लागू होने के पूर्व में पटिया ₹650 स्क्वायर प्रति घन मीटर पेमेंट कर देने से रवन्ना मिल जाया करता था। वही गिट्टी का रवन्ना लेने के लिए ₹110 प्रति घन मीटर का भुगतान करके रवाना प्राप्त किया जा सकता था और बोल्डर के लिए सो रुपए प्रति घन मीटर के हिसाब से यह रवन्ना प्राप्त किया जा सकता था ।लेकिन मौजूदा व्यवस्था के तहत अब समस्त परमिट प्राप्त करने के लिए ₹650 घन मीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा ।इससे गिट्टीऔर बोल्डर स्वाभाविक रूप से महंगा हो जाना तय हो गया है और दूसरी सबसे बड़ी विसंगति इस व्यवस्था में छोटे तबके के लोग इस व्यवसाय से बाहर हो जाएंगे। और बड़े उद्योगपतियों को बढ़ावा मिलेगा |समाजवादी पार्टियों ने जमकर नारा लगाया बोला एक पुलिस के बल पर नहीं चलेगी गुंडागर्दी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं