समाचारसरकार चुनिंदा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए बीस हजार प्रति माह देने...

सरकार चुनिंदा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए बीस हजार प्रति माह देने के लिए प्रतिबद्ध



मीरजापुर 19 जुलाई 2022- क्रीड़ा अधिकारी क्षेत्रीय खेल कार्यालय विन्ध्याचल मण्डल भानु प्रसाद ने एक विज्ञप्ति के माध्ये से जानकारी देते हुये बताया है कि खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन एवं संवर्धन हेतु एकलब्य क्रीड़ा कोष-2021 की स्थापना हेतु नियमावली प्रख्यापित की गयी है। एकलब्य क्रीडा कोष का उद्देश्यक एवं लक्ष्य, खिलाड़ियों को खेल में उच्च स्तरीय प्रदर्शन एवं संवर्धन हेतु उन विशेष क्षेत्रों हेतु फैलोशिप प्रदान करना जिसकी पूर्ति वर्तमान में संचालित योजनाओं एवं खिलाड़ी के अभिभावकों द्वारा नहीं हो पा रही है अथवा सीमित है, ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैम्पियन / वर्ल्डकप, एफ्रो एशियन गेम्स, सैफ गेम्स व राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में प्रदेश में पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करना, खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को अत्युनिक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं प्रशिक्षण की विशेषज्ञता प्रदान करने हेतु, खिलाड़ियों को स्वास्थ्य बीमा कराना, खेल क्लबों / अकादमियों को प्रत्यक्षध्परोक्ष रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना, खेल से सम्बन्धित अनुसन्धान परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना, दिव्यांगजन / ट्रन्सजेण्डर / महिला खिलाड़ियों के अतिरिक्त प्रोत्साहन पर व्यय, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहितकरने के उद्देश्य से खेल प्रतिभागियों की खोज करने हेतु संघोध्खेल क्लबों / खेल लीग के आयोजन हेतु उ०प्र० के अनपदों में अमण-प्रसार की व्यवस्था, खिलाड़ियों को खेल उपकरण ध् सामग्री उपलब्ध कराना। महिला खिलाड़ियों को सहायता । रू0 500 करोड़ की लागत के साथ स्टेट टैलेन्ट सर्व एवं डेवलेपमेन्ट स्कीम शुरू की जायेगी। जिसके अन्तर्गत चुनी गयी महिला एथलिटों को रू0 5 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करना। खेल विभाग द्वारा प्रदेश के खिलाड़ियों के कल्याणार्थ चलायी जाने वाली योजनाओं के अन्तर्गत वृद्ध, अशक्त एवं विपदाग्रस्त खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। राज्य स्तर के वे खिलाड़ी जिन्होने प्रदेश का अधिकृत टीम का प्रतिनिधित्व किया हो- रू0-4000 / प्रतिमाह
राष्ट्रीय स्तर के वे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्र की अधिकृत टीम का प्रतिनिधित्व किया हो-रू0 6000 / प्रतिमाह, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के वे खिलाड़ी जिन्होंने राष्ट्र की अधिकतम टीम के सदस्य होकर ओलम्पिक, कामनवेल्थ, एशियन गेम्स तथा विश्व कप खेलों में राष्ट्रका प्रतिनिधित्व किया हो- रू0 10000 / प्रतिमाह, खेल विभाग द्वारा अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार एवं खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ियों को अथवा खेल जगत में उपलब्धियों के दृष्टिगत पद्मश्री एवं पद्मभूषण से सम्मानित महानुभाव खिलाड़ियों को रू0 20000-00 / प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। खेल में हाकी, क्रिकेट, कबड्डी, जिम्नास्टिक, हैण्डबाल, पावरलिफ्टिंग, फुटबाल, स्कवैश टेबल, टेनिस एथलेटिक्स खो-खो वेटलिफ्टिंग, बैडमिन्टन, वालीबाल, तलवारबाजी, जूडो कराटे, बास्केटबाल, कुश्ती, नेटबाल तैराकी, ताइक्वान्डो, बाक्सिंग लान टेनिस त्यादि इच्छुक पात्र खिलाड़ी अपना आवेदन-पत्र किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं