समाचारसर्जरी हेतु परीक्षण केम्प का आयोजन -MIRZAPUR

सर्जरी हेतु परीक्षण केम्प का आयोजन -MIRZAPUR

दिनांक 27जनवरी 2018 ( शासन के निर्देश के क्रम में आज मण्डलीय चिकित्सालय में दिव्यांग जनों के करेअिव सर्जरी हेतु परीक्षण केम्प का आयोजन किया गया। उक्त आशस की जानकारी देते हुये जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने बताया कि दिव्यांग जन सश्ज्ञक्तीकरण विभाग के द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय तथा मझवां विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर परीद्वाण कैम्प का आयोयजन किया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षण के दौरान ऐसे दिव्यांग जनों को चिहिन्हत किया जायेगा जिनके पैर के पोलियो या अन्य कारणों से विकलांगता को आपरेशन के द्वारा ठीक किया जा सकता है उनका जिला प्रशासन के द्वारा एक दिन जिले में ही कैम्प का आयोजन कराकर निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पैर, हाथ, आॅंख, मूक बधिर आदि किसी भी तरह के विकलांगता का परीक्षण किया जायेगा तथा उन्हें जो भी सहयोग हो सके प्रदान किया जायेगा, जिनका विकलांगता अपरेशन से ठीक किया जा सकता उनका निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा। यह भी बताया प्रत्येक विकास खण्ड में परीक्षण कैम्प एवं सर्जरी शिविर का आयोयजन किया जायेगा। अपने विकास खण्ड में सभी दिव्यांग पहुॅच कर अपना परीक्षण करा सकते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं