समाचारसर्वश्रेष्ठ परीक्षा देने वाले विद्यालयों को 5 लाख का प्रोत्साहन राशि-अनुप्रिया

सर्वश्रेष्ठ परीक्षा देने वाले विद्यालयों को 5 लाख का प्रोत्साहन राशि-अनुप्रिया

9453821310-मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र में अनुप्रिया पटेल के द्वारा कराए गए तमाम विकास कार्यों की एक रूपरेखा जनपद वासियों के लिए प्रस्तुत किया गया है | जिसमे हलिया ब्लाक के कोटा घाट व पहाड़ी ब्लाक के बेलन नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति क्षेत्रीय विधायक छानबे राहुल प्रकाश कोल मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या की मांग पर किया गया है |दूसरा वाराणसी मिर्जापुर हनुमाना राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया जिसमें 82 करोड़ की स्वीकृति हो गई है | मिर्जापुर इलाहाबाद सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2 लेन पेव्ड शोल्डर सहित उच्चीकरण हेतु 159 करोड़ रुपए स्वीकृत हुआ है इसी तरीके से वाराणसी मिर्जापुर हनुमाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर सहित चार लेन उच्चीकरण हेतु 2700 करोड रुपए स्वीकृत हुआ है चील्ह गोपीगंज मार्ग चुनार जमुई अहरौरा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण ,मड़िहान घोरावल मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण नारायणपुर इमिलिया चट्टी मार्ग का सुंदरीकरण, इमिलिया चट्टी अदलहाट भुईली शेरवां सिकंदरपुर मार्ग तक केंद्रीय सड़क निधि द्वारा स्वीकृत एवं प्रस्तावित योजना |मंत्री ने बताया की सड़को की हालात सुधारने व उच्चीकृत के लिए हर संभव प्रयाश किया जा रहा है साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज एवं केंद्रीय विद्यालय की स्थापना का कार्य प्रगति पर है |विंध्याचल मिर्जापुर चुनार रेलवे स्टेशन उच्चीकृत के साथ विंध्याचल मिर्ज़ापुर स्वचालित सीढ़ी फुटओवर ब्रिज का कार्य आरंभ है |जिगना से जिवनाथपुर व चुनार से लूसा के बीच समीप रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज की स्वीकृति हो चुकी है | देश के सबसे बड़े पठार में शुमार राजगढ़ मड़िहान पटेहरा मैं सुनिश्चित सिंचाई हेतु 43 वर्षों से अधूरे सोन लिफ्ट को पूर्ण करने की योजना पर कार्य आरंभ कर दिया गया है |जनपद के सभी विधानसभाओं में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा देने वाले विद्यालयों को ५-5 लाख का प्रोत्साहन राशि विद्यालय विकास हेतु सांसद निधि से स्वीकृत किया गया है| पर्यटन के विकास हेतु सिद्धनाथ की दरी के विकास के लिए भारत सरकार के पर्यटन विभाग से लगभग 395 लाख रुपए स्वीकृत कराए गए है |विकाश की कड़ी के साथ साथ सेवा को भी वरीयता पर रखा गया है उसी कड़ी में जन सशक्तिकरण के लिए वयोश्री योजना के अंतर्गत 80 वर्ष एवं बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ जनों को निशुल्क उपकरण हेतु पंजीकरण शिविर का आयोजन 29 जनवरी से 15 फरवरी तक ब्लॉक मुख्यालयों पर जांच कराने के उपरांत बुजुर्गों को चश्मा, कान छड़ी, कान की मशीन नकली दांत ,व्हीलचेयर आदि जैसे उपकरण निशुल्क प्रदान किए जाएंगे जारी प्रेस विज्ञप्ति में और तमाम जनपद के चौमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयास अनवरत जारी रहेगा|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं