समाचारसर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ मुख्यालय पर प्रदर्शन-BSP MIRZAPUR

सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ मुख्यालय पर प्रदर्शन-BSP MIRZAPUR

9453821310-सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले आज सैकड़ों की संख्या में मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर लोगों ने प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों ने संविधान के दायरे में रहते हुए अपनी बात को जिलाधिकारी मिर्जापुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा| इन लोगों की मांग थी की सक, ST वर्ग के जो लोग हैं उनके ऊपर अत्याचार मनुवादी विचारधराओं के द्वारा होता आया है |अत्याचार की रोकथाम के लिए अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 बनाकर लागू किया गया था जिससे SC /ST के लोगों के हितों की रक्षा होती थी |नए नियमावली व आदेश के बाद इन वर्गों के ऊपर अत्याचार बढ़ने की संभावना है इसी के विरोध में सैकड़ों बसपाइयों ने आज भारत बंद के समर्थन में जिला मुख्यालय मिर्जापुर में एकत्रित होकर अपनी मांगों को रखा और ज्ञापन के माध्यम से एससी एसटी एक्ट 1989 को लागू किए जाने की मांग किया| जिला अध्यक्ष जनपद मिर्जापुर बहुजन समाज पार्टी के कुंज बिहारी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन कर यह स्पष्ट किया कि इस जाति के साथ जुल्म करने की छूट नहीं दी जा सकती लिहाजा पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाए| इसी क्रम में धनेश्वर गौतम ने भी निर्णय के विरोध में अपनी बात रखी| साथ ही साथ मोस्ट पीपुल्स एसोसिएशन के तत्वाधान में भी आज जिला कलेक्ट्रेट में जिला अध्यक्ष शिवपुरी भास्कर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जापान में एससी एसटी एक्ट के संबंध में दिया गया निर्णय के विरोध में बात कही गई है कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा हाल में दिए गए निर्णय से SC /ST के ऊपर अत्याचार अन्याय बढ़ेगा | इसलिए इस निर्णय पर पुनर्विचार करना किया जाय |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं