समाचारसवारी बस और ट्रक की टक्कर में एक दर्जन लोग घायल मिर्जापुर

सवारी बस और ट्रक की टक्कर में एक दर्जन लोग घायल मिर्जापुर

*आज दिनांक 27.12.2019 को समय लगभग 14.50 बजे थाना अहरौरा के लखनिया दरी के पास सवारी बस संख्या यूपी 65 एच टी 7095 खड़ी ट्रक से टकरा गई, जिसमे बस मे सवार 12,14 लोग घायल हो गये, थानाध्यक्ष अहरौरा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच कर घायलो को अस्पताल ले जाया गया है,आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*बस मिर्जापुर से राबर्ट्सगंज की तरफ जा रही थी ।घायलों की संख्या मैं एक महिला व दो बच्चे भी शामिल है घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है गंभीर घायलों को पुलिस की मदद से ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।अहरौरा थाना क्षेत्र के लिखनियादरी के छातों के पास लगभग एक बजे वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सेंगर बस ट्रक में जा घुसी जिसमें दर्जनों यात्री घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही अहरौरा थाना अध्यक्ष राजेश चौबे अपने हमराहियों के संग घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जिसके दौरान कुछ यात्री बस की अगली बोनट में फंसे हुए थे जिनको बड़ी मस्कत के द्वारा निकाला गया घायलों का अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार चल रहा है और जिनकी हालत गंभीर है उन्हे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए ऐम्बुलेस के द्वारा भेजा जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार सात लोगों के फ्रैक्चर व एक गंभीर और आधा दर्जन लोगों को हल्की चोटे आई है ।।अहरौरा थाना क्षेत्र के लिखनियादरी के पास लगभग एक बजे वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सेंगर बस ट्रक में जा घुसी जिसमें दर्जनों यात्री घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही अहरौरा थाना अध्यक्ष राजेश जी चौबे अपने हमराहियों के संग घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जिसके दौरान कुछ यात्री बस की अगली बोनट में फंसे हुए थे जिनको बड़ी मस्कत के द्वारा निकाला गया घायलों का अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार चल रहा है और जिनकी हालत गंभीर है उन्हे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए ऐम्बुलेस के द्वारा भेजा जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार सात लोगों के फ्रैक्चर व एक गंभीर और आधा दर्जन लोगों को हल्की चोटे आई है जिसमें 16 यात्री बस दुर्घटना में घायल लोगों का नाम श्यामलाल उम्र 50 वर्ष , मनोज40, बाल्मीकि35 ,मन्नू 30,सुरेश30 गुड्डू30, पंडित40, महेंद्र 45 ,रामप्रसाद 35 , राजेश 22 , रणविजय 40 , रमेश 24 , दानिश 10 , खुर्शीदा 45 , मनसूर 40 , जिसमें गंभीर घायल मनोज, महेंद्र, राजेश ,रणविजय, दानीस, मनसूर को वाराणसी रेफर कर दिया गया। बस नगर उंटारी से वाराणसी जा रही थी शंकर कंपनी की थी इसमें सब 40 यात्री सवार थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं