समाचारससुराल से लापता हुई बेटी के बाप ने खाया सल्फास, मिर्जापुर

ससुराल से लापता हुई बेटी के बाप ने खाया सल्फास, मिर्जापुर

मड़िहान थाना क्षेत्र निवासी पप्पू सोनी अपनी बेटी सीमा सोनी की शादी पड़री थाना क्षेत्र में लगभग 10 वर्ष पूर्व किया था ।पिछले 12 तारीख से बिटिया ससुराल से लापता हो गई ।इसको लेकर थाना, कोतवाली ,कप्तान के यहां चक्कर लगाने वाले सीमा के पिता पप्पू आज तंग आकर सल्फास की गोली खा लिया ।आनन-फानन में परिजन जिला अस्पताल के लिए निकल पड़े हैं। बताया गया कि पुत्री सीमा का पता न चल पाने से काफी दुखी हो चुके पिता ने यह कदम उठाया होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं