मूल्य वृद्धि नियंत्रण के लिये निर्धारित दर पर बाजार में चावल की गाड़ियों को उप निदेशक खाद्य ने किया रवाना
मीरजापुर, 04 मार्च 2024- भारत सरकार द्वारा रियाती दर सरकार से रसोई तक एन0सी0सी0एफ0 द्वारा संचालित मोबाइल वैन एवं विक्रय केन्द्रो पर चावल के मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण रखने के दृष्टिकोण से चलायी गयी योजना के तहत आज मां अन्नपूर्णा राइस मिल से चावल के 10-10 के किलो के पैकेट के भरे 04 गाड़ियो को विक्रय केन्द्र व रवाना किया गया। उप निदेशक खाद्य एवं रसद, डिप्टी आर0एम0ओ0 धनंजय सिंह एवं ए0आर0 कोआपरेटिव सहकारिता व मां अन्न पूर्णा प्राइवेट लिमिटेड राइस मिल के प्रोपराइटर पप्पू तिवारी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उप निदेशक खाद्य एवं रसद ने जानकारी देते हुये बताया कि इसका उद्देश्य है कि जन-जन तक सस्ते दर अन्न योजना का लाभ मिले उसी के मूल्य वृद्धि नियंत्रण करने के उद्देश्य यह योजना लागू किया गया हैं, आज 10-10 किलो का पैकेट की चार गाड़ियां विक्रय केन्द्रो के लिये रवाना की गयी है जो 29 रूपया प्रति किलो दर निर्धारित किया गया हैं।