सेमफोर्ड स्कूल, बसही, मीरजापुर के उपप्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह को राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पंचमढ़ी मध्यप्रदेश में सात दिवसीय सहायक लीडर ट्रेनर के प्रयोगात्मक प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के उपरांत विंध्याचल मण्डल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल के प्रथम “सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट” बनने पर अंगवस्त्र भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। विद्यालय के सभी सदस्यों श्वेता मेहरोत्रा खत्री, सुमित कुमार,धिरज केसरवानी, मनिष दूबे, सर्वप्रिय कौर डंग, शैलेंद्र पांडेय आदि ने सामूहिक रूप से बधाई दी। उपरोक्त सूचना स्कूल के संस्थापक इंजीनियर विवेक बरनवाल ने दिया है।
सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट का किया गया सम्मान
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5