समाचारसांसद अनुप्रिया पटेल ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक इंजन को किया रवाना-MIRZAPUR

सांसद अनुप्रिया पटेल ने हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक इंजन को किया रवाना-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA-(मिर्जापुर) चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर चुनार चोपन सेक्शन के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के साथ आज चुनार जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम मंडल रेल प्रबंधक इलाहाबाद अमिताभ द्वारा मुख्य अतिथि सांसद अनुप्रिया पटेल व राज्यसभा सदस्य रामशकल का स्वागत किया गया । रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी एवं महाप्रबंधक उत्तर मध्य उत्तर रेलवे राजीव चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनार जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा सवारी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर प्रथम परिचालन का शुभारंभ किया । चुनार चोपन सेक्शन के अंतर्गत आने वाले छत्तीसगढ़, लूसा, खैरा , सोनभद्र , एवं अघोरी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में निरंतर वृद्धि की जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सेक्शन के विद्युतीय होने के कारण चुनार एवं चोपन दोनों स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक लोको को डीजल लोको से बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।इससे 4 से 5 घंटे समय की बचत होगी। विद्युतीकरण होने से ट्रेनों की गति बढ़ जाती है। डीजल इंजन की तुलना में विद्युत इंजन पर्यावरण के अनुकूल है इससे क्षेत्र के लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। इस अवसर पर रेखा वर्मा, अनुराग अग्रवाल, हरिशंकर सिंह, राजेश पटेल, अनिल सिंह, विजय कुमार वर्मा, शिवकुमार सिंह,पीके यादव, कमलेश सिंह, यासीन राइन, धनंजय कुमार आदि मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं