9453821310- केन्द्रीय मंत्री जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ द्वारा मीरजापुर नगर के पीलीकोठी स्थित शिव शक्ति लान मे आयोजित गोंड साम्राज्य की वीरांगना महारानी दुर्गावती का 455वां बलिदान स्मृति दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुॅची गोंड समाज के लोगो को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि महारानी दुर्गावती शौर्य पराक्रम और वीरता की प्रतिमूर्ति महारानी दुर्गावती देश की वीरंगना समाज की रक्षा के लिए प्राणो कि कुर्बानी का गौरवशाली इतिहास गोंड समाज का रहा केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सांसद निधि से गोंड समाज के लिए 32 लाख लागत से उत्सव भवन बनवाने की घोषणा की कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रामजी सिंह नेताम रमेश चन्द्र गोंड पन्ना लाल गोंड रमाकान्त पटेल रामलौटन बिन्द उदय पटेल नितिन विश्वकर्मा सीता देवी आरती देवी गोंड राधेश्याम पटेल रहे।
गोंड समाज के लिए 32 लाख लागत से उत्सव भवन बनवाने की घोषणा -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5