समाचारसांस्कृतिक प्रतिभा खोज के द्वितीय दिन 20 कलाकारो के द्वारा दी गयी...

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के द्वितीय दिन 20 कलाकारो के द्वारा दी गयी अपनी प्रस्तुति


दोनो दिन मिलाकर कुल 46 सांस्कृतिक दलो द्वारा दी गयी अपनी प्रस्तृति

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ

मीरजापुर 27 जुलाई 2022- शासन के निर्देश के एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के मार्ग निर्देशन में आजादी के 75वें वर्षगाठ के अवसर पर ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जिला पंचायत सभागार में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’’ कार्यक्रम के द्वितीय दिन जनपद के कलाकारो का चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नीतू सिंह सिसौदिया के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के सदस्य/संगीत प्रवक्ता के0बी0 डिग्री कालेज डाॅ नम्रता मिश्रा, संगीत प्राध्यापक सुन्दर मुन्दर इण्टर कालेज सुश्री ज्योति वर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट अशोक कुमार शाक्य, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।
जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के आयोजन के तहत लोक गायन, लोकनृत्य, लोकवादन, आदिवासी नृत्य, लोकनाट्य, रामलीला, भजन कीर्तन आदि विधाओ के प्रतिभाओ का खोज सांस्कृति विभाग द्वारा किया गया है। जिसमें आज द्वितीय दिन 20 लोकगीत कलाकारो के द्वारा अपनी प्रस्तृति दी गयी। दिनांक 26 व 27 जुलाई 2022 दो दिवसीय आयोजन में कुल मिलाकर 46 कलाकारो द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गयी, जिसमें लोकगीत/कजरी के 29, बिरहा विधा के 12, भजन व लोकनृत्य के क्रमशः दो-दो एवं सितारवादर के एक कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के मंच पर प्रस्तुति की गयी।
आयोजन में भाग लेने वाले कलाकारों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत किया जायेगा तथा उनको क्यू-आर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। समस्त कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर ही उन्हें आगामी कार्यक्रमों व सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं