*दिनांक 21.10-2020 को समय 18:00 बजे के करीब थाना लालगंज क्षेत्र अंतर्गत बसतरा मोड़ के पास साइकिल सवार कमल पुत्र मुन्नीलाल उम्र 27 वर्ष निवासी रंगनागपुर थाना घाटम पोस्ट पतात जिला कानपुर नगर का ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया था, जिनका आज दिनांक 22.10.20 को मंडलीय चिकित्सालय जनपद मिर्जापुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।*
साइकिल सवार की ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद आज अस्पताल में मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5