समाचारसाइबर अपराध जागरुकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया

साइबर अपराध जागरुकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया


आज दिनांक 19/05/2022 को साइबर अपराध से सम्बन्धित घटनाओं के राकेथाम के लिए साइबर मुख्यालय लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्यजोजना के तहत थाना पड़री अन्तर्गत *शिवलोक श्रीनेत्र महाविद्यालय कपसौर, पड़री जनपद मीरजापुर* में साइबर अपराध जागरुकता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें बी0एड0 संकाय के छात्र / छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस मौके पर साइबर थाना प्रभारी श्याम बहादुर यादव द्वारा *साइबर अपराध क्या है , साइबर अपराध के प्रकार* , तथा उनसे कैसे बचा जाएं उसके बारे में विस्तृत जानकारी दिये व उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव द्वारा छात्र / छात्राओं को *सोशल मिडिया एकाउन्ट , कैसे प्रयोग किया जाये , क्या-क्या सावधानियां बरती जाए* इसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दिया गया तथा आरक्षी अंकित कुमार सिंह द्वारा *UPI, वायलेट , इण्टरनेट बैंकिंग के सम्बन्ध* में जानकारी दी गयी । इसके अलावा *साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930* के बारे में जानकारी दी गयी । साइबर अपराध के सम्बन्ध में *NCRB पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in* के बारे में जानकारी दिया गया । इस मौके पर डा0 संतोष कुमार सिंह , प्रबन्धक- डा0 मधुलिका सिंह , प्रधानाचार्य – शशीकान्त सिंह , डा0 सुनील , अंजु सिंह , विभा सिंह मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं