*आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत साइबर अपराध से आजादी हेतु दिशा-निर्देश*
*जागरूक रहें ,सुरक्षित रहें*
*सिम कार्ड फ्राड-*
1- अनजान नंबर से कॉल आने पर आपको सावधान रहने की जरूरत है । हैकर्स आज कल सिम स्वैप कर बैंक खाते से पैसे निकाल ले रहे हैं ।
2- कॉल करके कस्टमर को बताया जाता है कि कस्टमर केयर की तरफ से है और यूजर को कहा जाता है कि नेटवर्क में प्रॉब्लम है जहां यूजर से 1 दबाने को कहा जाता है और आपका सिम स्वैप हो जाता है । ऐसे काल से बचें ।
3- किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे कस्टमर केयर के नंबर पर ही संपर्क करें ।
*एटीएम कार्ड फ्रॉड-*
1- अपना एटीएम कार्ड किसी भी अन्य व्यक्ति को कदापि ना दें और ना ही किसी से सहायता लें ।
2- एटीएम बूथ के अंदर पैसा निकालते समय पिन हमेशा अपनी हथेली से छिपाकर डालें ।
3- जब भी पैसा निकालने जाए किसी अनजान व्यक्ति को बूथ के अंदर प्रवेश न करने दें ।
4- वही एटीएम प्रयोग करें जहां गार्ड मौजूद हो ।
*डेबिट क्रेडिट कार्ड स्वाइप कार्ड-*
1- कार्ड स्वैप मशीन का प्रयोग स्वयं करें किसी अन्य व्यक्ति को स्वैप के लिए ना दें ।
2- शॉपिंग मॉल, होटल, पेट्रोल पंप पर इस्तेमाल करते समय विशेष ध्यान दें ।
3- कार्ड स्वैप मशीन इस्तेमाल करते समय हिडन कैमरा एवं स्क्रीमर का ध्यान रखें ।
4- स्वाइप मशीन के अलावा किसी अन्य डिवाइस पर कार्ड स्वाइप ना करें ।
*बायोमेट्रिक फ्रॉड-*
1- साइबर अपराधी आपके अंगूठे का क्लोन बनाकर AEPS के माध्यम से पैसे निकाल ले रहे हैं ।
2- किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना अंगूठा किसी भी फॉर्म पर लगाने मत दें।
3- ग्राहक सेवा केंद्रों पर आधार पेमेंट के माध्यम से पैसा निकालते समय अपने अंगूठे का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें ।
4- आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड के नाम पर कई बार फिंगर स्कैनर पर अपने अंगूठे को स्कैन न कराएं ।
*यूपीआई फ्रॉड-*
1- मोबाइल फोन पर अज्ञात यूपीआई लिंक कदापि ओपन ना करें ।
2- किसी के कहने पर कोई भी लिंक या मैसेज किसी अन्य मोबाइल नंबर पर फॉरवर्ड ना करें ।
3- अज्ञात ऑनलाइन क्यू0आर0 कोड को स्कैन कदापि न करें ।
4-अपना यूपीआई पिन किसी अनजान यूपीआई लिंक पर ना डालें ।
*फोन कॉल बैंकिंग फ्रॉड-*
1- आपका खाता /एटीएम बंद हो गया है क्या इसे आप चालू करना चाहते हैं, इस तरह के फोन कॉल से बचें ।
2- बोनस प्वाइंट, रिवार्ड प्वाइंट, कैशबैक आदि लुभावने ऑफर के लालच में अपने बैंक डिटेल फोन पर शेयर ना करें ।
3- अपने फोन पर आए ओ0टी0पी0 को किसी से साझा ना करें ।
4- किसी भी प्रकार का सपोर्ट ऐप अनजान व्यक्ति के द्वारा कहे जाने पर डाउनलोड न करें जैसे एनीडेस्क, टीमविवर, आदि अपने मोबाइल में इंस्टॉल ना करें ।
*पॉलिसी चिटफंड लॉटरी एवं जॉब संबंधित फ्रॉड-*
1- फोन /अखबार/ पत्रिका में दिए गए विज्ञापन का सत्यापन करने के पश्चात ही आवेदन /बैंक ट्रांजैक्शन करें
2- ऐसे जॉब ऑफर लिंक जिसके लिए आवेदन नहीं किया है उसको ओपन न करें ।
3- लॉटरी /जाब प्राप्त करने हेतु किसी अनजान बैंक खाता में पैसा ट्रांसफर ना करें ।
4- कम समय में पैसा डबल करने जैसे लुभावने स्कीम के लालच में न आये ।
5- मोबाइल टावर लगाने एवं इंश्यूरेंस पालिसी के नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति के बहकावे में आकर पैसा बैंक खाते या ई-वैलेट में ना डालें ।
*ऑनलाइन सामान खरीदने व बेचने संबंधी फ्रॉड-*
1- ऑनलाइन शॉपिंग करते वेरीफाइड ऐप और प्रमाणिक साइट से ही शॉपिंग करें ।
2- कोई अज्ञात आपके सामान को बिना जांच किए ऑनलाइन पेमेंट करने को बोले तो ऐसा पेमेंट करने से बचें ।
3- किसी भी प्रकार का अपना डाटा जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड ऑनलाइन न शेयर करें ।
*सोशल मीडिया संबंधी अपराध-*
1- सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपनी व्यक्तिगत सूचनाओं को कम से कम साझा करें।
2- सच्चाई जानने एवं आश्वस्त होने के बाद ही सोशल मीडिया पर सूचनाओं का आदान प्रदान करें ।
3- अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से बचें ।
4- अपना पासवर्ड किसी भी व्यक्ति से शेयर कदापि न करें ।
5- किसी अन्य मोबाइल या डेस्कटॉप पर अपनी सोशल मीडिया आईडी ओपन करने से बचें ।
6- सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक /भड़काऊ/ झूठी सूचनाओं को पोस्ट /लाइक/ कमेंट/ शेयर करने से बचें ।
*मोबाइल /कंप्यूटर /ई-मेल हैकिंग-*
1- अपडेटेड एंटीवायरस और फायरवॉल सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें ।
2- समय-समय पर अपने पासवर्ड बदलते रहें और पुराने पासवर्ड का पुनः प्रयोग न करें ।
3- अपने मोबाइल फोन /कंप्यूटर को पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट के माध्यम से एक्सेस ना करें ।
*साइबर क्राइम से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश*
*……क्या करें….*
1. सबसे पहले आप किसी भी वेबसाइट के URL को चेक करें कि वो https से शुरू हों रहा है या नहीं, जिसमें “S” यह दर्शाता है कि ये वेबसाइट एक सिक्योर कनेक्शन से कनेक्टेड है।
2. पासवर्ड बनाने से पहले ये ध्यान रखें कि वो यूनिक और कठिन हो। हर ऑनलाइन अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड रखें।
3. पासवर्ड में अपर केस, लोअर केस, नम्बर और स्पेशल कैरेक्टर का Combination रखें।
4. कम से कम 45 दिन में अपना पासवर्ड जरूर बदल लें।
5. जहां उपलब्ध हो वहां मल्टीफैक्टर ऑथेन्टीकेशन का प्रयोग करें।
6. अपने प्राईमरी ई-मेल अड्रेस को कभी सोशल मीडिया ‘साइट्स’ के लिये इस्तेमाल न करें।
7. सोशल मीडिया साइट्स के लिये सेकेंडरी ई-मेल अड्रेस बनाकर रखें।
8. अगर, कोई अकाउंट आप इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उसे डिलीट कर दें।
9. किसी भी फ्री सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने से पहले सॉफ्टवेयर और वेबसाईट होस्टिंग का पता लगा लें, ध्यान रखें कि सॉफ्टवेयर पब्लिश करने वाले वेबसाइट का कनेक्शन सिक्योर हो।
10. हमेशा प्रमाणिक व लाइसेन्स वाले सॉफ्टवेयर का ही प्रयोग करें।
11. ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि आपने URL को मैनुअली टाइप किया हो।
12. अज्ञात ई-मेल में आये किसी भी अटैचमेन्ट को डाउनलोड करने से बचें।
13. अपने जरूरी फाइल्स का रेग्युलर बैकअप लेते रहें, ऐसा करने से किसी भी रैनसमवेयर के अटैक से बचा जा सकता है।
14. आप अपने जरूरी डॉक्यूमेन्ट्स को हमेशा एक्सटर्नल ड्राईव में बैक-अप लें।
15. जब आप अपना ऑफिस छोड़ें तो यह सुनिश्चित कर लें कि आप का कम्प्यूटर सही तरीके से बन्द हो गया है या नहीं।
16. जब भी कोई ऐप डाउनलोड करें तो इस बात का ध्यान रखें कि वह Official ऐप स्टोर हो (जैसे-गूगल प्ले स्टोर व एप्पल के लिये App store)
*……..क्या न करें……..*
1. अपनी किसी भी जानकारी को पब्लिक प्लेटफार्म जैसे कि सोशल मीडिया पर शेयर न करें।
2. ब्राउजर में सोशल मीडिया या फिर किसी भी अकाउन्ट में लॉगइन करते समय keep me-Login या Remember को चेक न करें।
3. सोशल मीडिया साइट्स के लिये ऑफिशियल ई-मेल का इस्तेमाल न करें।
4. अपनी जन्मतिथि, नाम, मोबाइल नम्बर आदि का इस्तेमाल कभी भी पासवर्ड बनाने में न करें।
5. एक ही पासवर्ड का प्रयोग विभिन्न सेवाओं, वेबसाइट और ऐप में न करें।
6. किसी भी पॉपअप ऐड को रिस्पॉन्ड न करें।
7. किसी भी असुरक्षित और फेक वेबसाईट को विजिट करने से बचें।
8. काम होने के बाद अपने ऑनलाईन अकाउंट्स को हमेशा Log-out करें।
9. ई-मेल अटैचमेंन्ट के जरिये आये किसी भी सॉफ्टवेयर को अपने PC में इंस्टाल न करें।
10. अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी वेब ब्राउजर में सेव न करें।
11. अपने निजी और बैंकिंग डिटेल्स को किसी के साथ फोन या ई-मेल या फिर एसएमएस के जरिये शेयर न करें।
12. कभी भी किसी भी प्रकार की ओटीपी भूलकर किसी के साथ शेयर न करें।
13. फ्री वाई-फाई व असुरक्षित वाई-फाई का इस्तेमाल करने से बचें तथा शापिंग और बैकिंग के लिये इसका इस्तेमाल कभी न करें।
14. किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर किसी भी रिमोट एक्सेस ऐप ( Team viewer, Any Desk, Ammi Admin आदि) का प्रयोग न करें।
15. किसी भी संदेश के माध्यम से प्राप्त अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
16. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अनजान व्यक्तियों से प्राप्त फ्रेन्ड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।
17. अनजान व्यक्तियों से प्राप्त वीडियो कॉल रिसीव न करें।
18. कभी भी बैंक अकाउन्ट को ई-मेल या मैसेज में मिले लिंक के जरिये ओपन न करें।
*साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर :-1930*
*पुलिस हेल्प लाइन नंबर :- 112*
*साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल :- www.cybercrime.gov.in*