समाचारसाइबर क्राइम के शिकार होने से बचना चाहते हैं तो अवश्य पढ़ें

साइबर क्राइम के शिकार होने से बचना चाहते हैं तो अवश्य पढ़ें

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*साइबर क्राइम सेल मीरजापुर पुलिस -दिनांक 20.06.2020*
*मई 2020 में साइबर क्राइम के अपराध से प्रभावित हुए निम्न लोगो को उनके एकाउण्ट में कुल 122422 रूपये (एक लाख बाईस हजार चार सौ बाईस रू0) साइबर क्राइम सेल मीरजापुर द्वारा खाते मे वापस कराया गया है।*
1- फारूख नि0 अमानगंज पटनी मस्जिद थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर ।
वापस धनराशि (रू0) 34514
2- पाण्डेय नि0 कीरहॉ थाना लालगंज मीरजापुर ।
वापस धनराशि (रू0) 25012
3- गुलशन सिंह नि0 मगरहा थाना कोतवाली चुनार मीरजापुर ।
वापस धनराशि (रू0) 23997
4- रवि प्रकाश राय नि0 बीरपुर थाना भॉवरकोल गाजीपुर।
वापस धनराशि (रू0) 1737
5-महिला आरक्षी मंशा कुमारी थाना चिल्ह मीरजापुर ।
वापस धनराशि (रू0) 37162
*साइबर क्राइम पुलिस टीम-मीरजापुर*
1-उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह साइबर क्राइम सेल मीरजापुर
2-आरक्षी गणेश प्रसाद गौड़ साइबर क्राइम सेल मीरजापुर
3-आरक्षी मो0 एहसान खाँ साइबर क्राइम सेल मीरजापुर

*साइबर क्राइम एडवायजरी*
*ह्वाट्सएप हाइजैकिंग*
*1-* किसी भी व्यक्ति से कोई Verification PIN (ओ0टी0पी0) शेयर न करें। इससे किसी फ्राड द्वारा आपका Whatsapp हाईजैक किया जा सकता है।
*2-* Whatsapp Technical Team नामक अकाउंट से कोई मैसेज आए तथा आपकी व्यक्तिगत सुचना माँगे तो उसका कोई जवाब न दीजिए । कोई सोशल मीडिया या मैसेजिंग एप्प कभी भी PIN या आपकी व्यक्तिगत सुचनाओं की मांग नही करता।
*3-* यदि आपने किसी से PIN Share कर भी दिया तो तत्काल अपने Whatsapp Account को re-verify करें।
*4-* “Two Factor Authentication” जरूर ON कर लें। इसके लिए Whatsapp की सेटिंग मे जाकर Account विकल्प को खोलें तथा Two step verification को Enable कर दें ।
*5-* यदि आपने Verification PIN किसी से शेयर किया तो फ्राडस्टर आपका Whatsapp हाईजैक कर आपके मित्र, परिवार, संबंधी से आपके नाम पर पैसे की डिमांड करने लगेगा। आपकी एक असावधानी आपको साइबर फ्राड का शिकार बना सकती है।
*6-* Whatsapp के Setting में जाकर “Whatsapp Web/Desktop” विकल्प पर यह सुनिश्चित कर लें कि आपका Whatsapp किसी दुसरे के लैपटाप या कंप्यूटर पर तो नही खुला है।

जनपद -मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं