समाचारसाइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा साइबर जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन—*

साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा साइबर जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन—*

आज दिनांक 08.06.2024 को साइबर जागरुकता दिवस के अवसर थाना साइबर क्राइम, मीरजापुर द्वारा साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद मीरजापुर के शहर के शॉपिंग मॉल / रोडवेज तथा भीड़-भाड़ वाले स्थान पर आयोजित इस कार्यशाला में प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह द्वारा साइबर अपराध एवं साइबर अपराध की रोकथाम/महिला संबंधी साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसमें प्रमुख रूप से किसी भी माध्यम से प्राप्त लिंक पर क्लिक कर अपनी निजी जानकारियाँ या बैंक खाते से जुडी हुई जानकारियाँ (जैसे- PIN, OTP, C.V.V, CARD NO, UPI PIN, PAN NO, ADHAR NO, MOBILE NO, E-Mail ID) दर्ज न करें के सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी व Mirror App जैसे Anydesk, Team viewer, Quick Support, Webex जिसका उपयोग आप नहीं करते हैं, अगर कोई अनजान व्यक्ति डाउनलोड करने को कहे तो डाउनलोड नही करें के बारे में जानकारी दिया गया। उ0नि0 जितेन्द्र सरोज द्वारा साइबर अपराध घटित हो जाने पर त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में जानकारी दिया गया । हे०का० अंगद मौर्या द्वारा टेलीग्राम पर चैनल लाइक करने/पार्ट टाइम जॉब करने के नाम पर वर्तमान समय में हो रहें अपराध के बारे मे बताते हुये इस अपराध से कैसे बचा जाये के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त साइबर अपराध के हेल्प लाईन नं0-1930 तथा NCRB/साइबर क्राइम पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in के साथ प्रमुख रूप से फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, एक्स(ट्विटर), सोशल साइट्स,गूगल सर्च के सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये सभी सोशल मीडिया अकाउण्ट का *_Two step verification_* जरूर करने के बारे में बताया गया। का0 संजीत मौर्या व का0 अविनाश कुमार द्वारा उपरोक्त दी हुई जानकारी के संबंध में विभिन्न जनपद के यात्रिगण तथा आम जनता को साइबर अपराध से बचाव हेतु पम्पलेट वितरित किया गया।
*सावधान रहें, जागरुक रहे*
*।। जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव है ।।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं