साड़ियों की बिक्री उसकी मार्केटिंग कर पा रहे-MIRZAPUR

38

खादी ग्राम उद्योग के द्वारा संचालित मिर्जापुर बीलेजे ग्राउंड में 12 दिसंबर तक चलने वाले मेले में साड़ियों की भी जमकर खरीदारी लोग करते देखे जा रहे हैं। आजमगढ़ हैंडलूम साड़ी खादी कॉटन के विक्रेताओं ने बताया मिर्जापुर में इस मेले में हम लोग अपने साड़ियों की बिक्री उसकी मार्केटिंग कर पा रहे हैं। इन्होंने अपनी दुकान पर चेक टीसू बॉर्डर , प्लेन पीको बॉर्डर ,कोटा बूटी के साथ अन्य प्रचलित डिजाइनों के साथ सामग्री का प्रबंध कर के रखा है । दुकानदार को लगता है कि इनकी बनाई साड़ियों को लोग खरीद कर पाएंगे, और लोग पसंद भी करेंगे।