समाचार10 घाटों का होगा सौन्दर्यीकरण-MIRZAPUR

10 घाटों का होगा सौन्दर्यीकरण-MIRZAPUR

9453821310-
35 करोड 38 लाख 99000 भारत सरकार से अवमुक्त -जिलाधिकारी
मीरजापुर, 10 दिसम्बर, 2018( जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि नगर के सात घाटों व तीन षमषान स्थल के सौन्दर्यीकरण के लिये षासन के द्वारा धन अवमुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कराते हुये सुन्दरीकरण कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। जिलाधिकारीने जानकारी देते हुये बताया कि नेषनल मिषन फार क्लीन गंगा (एन0एम0सी0जी0) वाटर रिसोर्स के तहत कार्यरत एन0एम0सी0जी0 भारत सरकार ने जनपद मीरजापुर में सात घाट तथा तीन षमषान स्थलों के विकास कार्य के लिये नमामि गंगे प्रोजेक्ट के इंजीनियरर्स इंडिया लिमिटेड जो भारत सरकार का उपक्रम है के द्वारा नगर के नारघाट, पक्का घाट, गंगाराम घाट, ओलियर घाट, बरियाघाट, गऊघाट तथा कचहरी के अलावा गजिया, चैबेघाट तथा रामगयाघाट षमषान स्थल षामिल है जिस पर विकास कार्य कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि आठ कार्य नेषनल मिषन क्लीन गंगा के तहत नमामि गंगे के अन्तर्गत स्वीकृत किया गया है, जो इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड जो भरत सरकार का एक उपक्रम है के द्वारा कराया जायेगा।
लिाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रोजेकट की कुल लागत 27 करोड 41 लाख है। उन्होंने बताया कि भरत सरकार के द्वारा नार घाट के लिये 02 करोड 99,2000 रू0, पक्काघाट के लिये एक करोड 9 लाख 33 हजार, गंगाराम घाट के लिये 03 करोड 29,22000, ओलियर घाट के लिये 03 करोड तीन लाख 85000, बरिया घाट के लिये 02 करोड 54,70000, कचेहरी घाट के लिये 02 करोड 23,29000, गऊ घाट के लिये 87 लाख 7000, तथा चैबेघाट षमषान घाट के लिये 04 करोड 92,93000, गजिया षमषान घाट के लिये 04 करोड 28,85000 तथा रामगया षमषानघाट के लिये 55 लाख 58000 रूपया अवमुक्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी श्री पटेल ने बताया भारत सरकार के द्वारा नगर घाटों के विकास कार्य के लिये कुल 35 करोड, 38 लाख 99 हजार जिसमें 04 प्रतिषत प्रोजेक्ट कास्ट तथा 04 प्रतिषत सुपरवीजन कास्ट भी षामिल है। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर घाटों व षमषान धाटों पर विकास/सौन्दर्यीकरण के कार्य की प्रक्रिया अविलम्ब प्रारम्भ कर कार्य को पूर्ण कराया जायेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं