समाचारसाधन सहकारी समिति का जिलाधिकारी ने जाना सच

साधन सहकारी समिति का जिलाधिकारी ने जाना सच

*साधन सहकारी समिति के क्रय केंद्रों का जिलाधिकारी ने जाना सच।*

*किसानों को खरीददारी के लिए दौड़ाया न जाये,समय से किया जाए भुगतान।*

*पड़री मिर्ज़ापुर।*
पहाड़ी विकास खण्ड के साधन सहकारी समिति क्रय केंद्र मोहनपुर भवरख का निरीक्षण शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे जिले के जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल द्वारा क्रय केन्द्र पर पहुँच कर किया गया।निरीक्षण के दौरान धान के तौल के लिए रजिस्टर में दर्ज दो काटा के जगह एक ही काटा मौजूद रहा, एक के विषय मे सचिव अनिल सिंह से पूछे जाने पर बताया गया की एक काटा अन्यत्र भेजा गया है, क्रय केंद्र पर उपस्थित किसान रमेश सिंह जो की क्रय केंद्र पर धान लेकर आये थे,उसको कल के लिए बुलाया जा रहा था,यह कहकर की आज लेबर नही है,किसान के धान की नमी किसान के जाँच कराने पर साढ़े 13 परसेन्ट था,जो की जिलाधिकारी के मौजूदगी में जांच करने पर 12 परसेन्ट हो गया।जिस पर सचिव के खिलाफ कार्यवाही के लिए निर्देशित किये,क्रय केंद्र पर एक हजार बोरा व किसानों के धान के भुगतान के लिए खाते में एक लाख रुपया मौजूद है।उसके बाद उन्होंने पड़री के भी क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।जिसमे निरीक्षण के दौरान किसान हुकुम सिंह का धान तौला जा रहा था,किसान से आने वाले समस्याओ के विषय मे जानकारी जिलाधिकारी महोदय ने ली जिस पर किसान ने कहा कोई दिक्कत नही है,इसके बाद वहाँ उपस्थित क्रय केंद्र प्रभारी इरफान खान से काटा,तौल मसीन,पंखा,बोरा,नमी मापक यंत्र व किसानों के भुगतान के विषय मे जानकारी ली,सब कुछ सही रहा क्रय केंद्र प्रभारी इरफान खान ने बताया की किसानो के धान खरिदने के लिए पर्याप्त मात्रा में बोरी व भुगतान के लिए खाते में पैसा मौजूद है,जिन किसानों का भुगतान अभी नही हो पाया है,सोमवार तक करने का निर्देष जिलाधिकारी महोदय ने क्रय केंद्र प्रभारी को दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं