मिर्जापुर, कौन ब्लॉक के मुजहेरा कला में समाज सेवी ज्योति श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाएं पुरुष युवक युवतियों वी भगवान शंकर के भक्तों ने इलाके में भगवान शिव की मूर्ति के साथ गांव का भ्रमण किया इस दौरान अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव के आवास पर शोभा यात्रा में शामिल समस्त भक्तगणों को प्रसाद वितरित किया गया समाजसेविका ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि सावन के महीने में भगवान शंकर की पूजा अर्चना का हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है धर्म के अनुसार सावन के महीने में भोले शंकर को गंगाजल बेलपत्र चढ़ा कर अति शीघ्र प्रसन्न किया जा सकता है उन्होंने कहा कि गांव में भगवान शंकर की मूर्ति की स्थापना के लिए काफी दिन से तैयारी की जा रही थी बुधवार के दिन शुभ मुहूर्त के मुताबिक पंचमुखी महादेव की मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया जाएगा पंचमुखी महादेव की मूर्ति को बाबू साहब के मंदिर पर स्थापित की जाएगी। स्थानीय कोटेदार ने बताया कि अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव गांव के निर्बल असहाय लोगों के कानूनी मदद के लिए निरंतर तत्पर रहते हैं इसके अलावा धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं जिसके चलते पूरे गांव का वातावरण सुखमय और आनंददाई बना रहता है। उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान कोटेदार अखिलेश सिंह , ददन सिंह, प्रकाश श्रीवास्तव , श्याम सुंदर सिंह और आशीष कुमार श्रीवास्तव (एडवोकेट)। मौजूद रहे।
दिनांक 7.8.2024 को भगवान श्रीशंकरजी की पंचमुखी मूर्ति नवीन श्रीवास्तव(मुन्नू लाल)के घर से सुबह 8:00 बजे से शोभा यात्रा में तब्दील होकर गांव घूमते हुए समाजसेविका ज्योति श्रीवास्तव के घर पर पहुंची जहां पर ज्योति श्रीवास्तव और उनके पति आशीष श्रीवास्तव के द्वारा भक्तों का माल्यार्पण करके प्रसाद वितरण किया गया। टेडवा चौकी इंचार्ज राधेश्याम अपनी पूरी टीम के साथ प्राण प्रतिष्ठा तक मौजूद देखे गए।