समाचारसिंचाई करने में असमर्थता जाहिर करने पर की पिटाई-MIRZAPUR

सिंचाई करने में असमर्थता जाहिर करने पर की पिटाई-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर चुनार थाना क्षेत्र के मोवइया इलाके के निवासी दीनानाथ ने पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर से मुलाकात करने जाते वक्त दिए गए प्रार्थना पत्र में अपने विपक्षियों के द्वारा जातिसूचक शब्द बोलते हुए लाठी डंडे से हमला करने व् भद्दी गलियों के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के ऊपर हमले से आई चोट का जिक्र प्रार्थना पत्र में दिया ।दीनानाथ ने कप्तान महोदय से प्रार्थना किया की चुनार थाणे को आदेशित कर विपक्षी के खिलाफ रपट दर्ज कराया जाय ताकि प्रार्थी के साथ न्याय हो सके ।प्रार्थना पत्र के माध्यम से दीनानाथ ने लिखा है की दिनांक 07/08/2017 को प्रार्थी अपने खेत में सिचाई कर रहा था और विपक्षियों के द्वारा जबरदस्ती अपने खेत की सिचाई करने को कहा गया ।जब प्रार्थी ने कहा की मेरे पास समय नही है और आपके खेत की सिचाई हम नही कर पायेगें इसी बात पर विपक्षी आगबबूला हो गए और लात घूसों से पिटाई कर दी ।गाँव वालो के समझाने पर उस वक्त झगड़ा शांत हो गया था ।लेकिन एक बार पुनः दिनांक 23/08/2017 दिन बुधवार को विपक्षीगण लाठी डंडा लेकर आये और घर में घुसकर मारना शुरू का दिए| MIRZAPURNEWS.COM

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं