समाचारसिक्का का अनादर करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग -महामंत्री...

सिक्का का अनादर करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग -महामंत्री प्रशांत कुमार पांडे

मिर्जापुर में आज प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह उर्फ शैलू के जन्मदिवस को बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया ।प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान के मिर्जापुर जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष दीपक मालवीय के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रदेश के अध्यक्ष के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर एक दूसरे को बधाई दिया ।इस दौरान पत्रकार वार्ता के एक सवाल में काशी क्षेत्र के महामंत्री प्रशांत कुमार पांडे ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जनपद मिर्जापुर में किसी भी प्रकार के भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा निर्गत सिक्के का अनादर करने की अधिकार किसी को नहीं है ,चाहे वह दुकानदार हो बैंक हो पेट्रोल पंप हो दवा की दुकान हो सब्जी की दुकान हो छोटा बड़ा किसी भी प्रकार के सरकारी गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर सिक्का न लेना घोर अपराध है। सभी को भारतीय मुद्रा का आदर करना चाहिए ।काशी क्षेत्र के महामंत्री प्रशांत कुमार पांडे ने कहा कि यह एक गंभीर प्रकरण है आज हमारे जानकारी में आया है अधिकारियों से मिलकर सिक्का ना लेने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की जाएगी । बताया गया कि मिर्जापुर में दिनांक 29 ,12 ,2019 को सिविल लाइन पेट्रोल पंप पर सिक्का पेट्रोल पंप के द्वारा न लिए जाने का मामला तूल पकड़ा था। पत्रकार वार्ता के पश्चात काशी प्रांत के महामंत्री के नेतृत्व में जनपद मिर्जापुर के अन्य पदाधिकारी व सदस्य गणों ने मिर्जापुर के जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल से शिष्टाचार भेंट करते हुए गुलदस्ता भेंट किया ।जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने भी प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान के टीम को धन्यवाद दिया नए वर्ष की शुभकामना दी व आश्वासन दिया कि उनके स्तर से हरसंभव मदद प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान की टीम का किया जाएगा ।बुके देने के दौरान जय यादव ,अभिषेक दुबे ,प्रदीप पांडे ,शैलेंद्र तिवारी ,अभिषेक सिंह, संतोष सिंह ,मुकेश बिंद ,कौशल बिंद, शिवसागर पांडे ,सागर पांडे ,अतुल दुबे ,महेश मोदनवाल, महेश यादव ,रवि सोनकर, प्रिया गुप्ता आदि लोगों की उपस्थिति बताई गई।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं