नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की करंट लगने से मौत अधिकारीयों ने किया आर्थिक सहयोग
मीरजापुर कलेक्ट्रेट स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की आज मंगलवार को विद्युत करंट की चपेट मे आने से मौत हो गई मृतक (48) शहर कोतवाली क्षेत्र के जोगियाबारी का निवासी था जो कि सुबह घर के पास सीवान के मड़हे में सोया था बताया गया कि मड़हे में टेबुल फैन लगा था। मड़हे से बाहर निकलते समय बिजली का तार उसके सिर से छू गया। जिससे उसे करंट का झटका लगा। और वह तडपने लगा आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए मण्डलीय अस्पताल ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं इस सुचना पर कलेक्ट्रेट के कर्मचारीयो में शोक की लहर दौड गई वहीं कलेक्ट्रेट के एक अधिकारी के अनुसार मृतक कम॔चारी के परिजनों को कलेक्ट्रेट में काय॔ करने वालों द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जो कि एक सराहनीय योगदान रहा