मिर्ज़ापुर पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी ने हर शिकायत को गंभीरता से लेने के क्रम में कल सिटी कोतवाली थाना छेत्र के फतहां पुलिस चौकी कर्मी को, एक गरीब से धौस देकर रुपये एठने की सजा सिपाही को बर्खास्त कर के दिया था | आज पुनः जिगना पुलिस के एक कर्मी को दुकानदार से पैसे की मांग करने पर कड़ी कार्यवाही करते है पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया इस तरह की घटना उत्तरप्रदेश में कम ही सुनने को मिलती है पुलिस द्वारा ऐसी कार्यवाही से लोगो को उप, की पुलिस बदली बदली नजर आने लगी है हलाकि मिर्ज़ापुर पुलिस ने पहले भी हर शिकायत को ग़म्भीरता से लेने का फार्मूला बना रखा है |थाना जिगना अंतर्गत दुकानदार से नाजायज मांग करने वाले सिपाही का ऑडियो काल पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुआ जिसकी तुरंत सर्विलेंस है जांच कराकर आज प्रातः काल में उक्त आरक्षी शशिधर राय को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलंबित कर दिया गया है साथ ही समस्त विभाग को कड़े अनुशासन में रहने की हिदायत दी गई है|
पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस के ऊपर इस तरीके की कार्यवाही से ऐसे कर्मीयो में हड़कंप मच गया है कप्तान के फॉर्मूले के अनुसार न खायेगे न खाने देंगे को चरितार्थ करते देखा जा रहा है |जिसकी जिले में चर्चा है |
सिपाही के ऑडियो काल पर सिपाही निलंबित-पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5