समाचारसियाराम संस्था द्वारा बांटे गए सोलर लाइट व स्पोर्ट शूज-MIRZAPUR

सियाराम संस्था द्वारा बांटे गए सोलर लाइट व स्पोर्ट शूज-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA – सक्तेशगढ़(मिर्जापुर) क्षेत्र के ग्राम गोबरदहा में सियाराम सोसाइटी की तरफ से होली के अवसर पर क्रीड़ा में कुशल २० बच्चों को स्पोर्ट शूज एवं १५ गरीब परिवारों के मेधावी बच्चों को रुकावट के बिना पढाई के लिए सोलर लाइट दी गयी।वहीं 100 गरीब परिवारों में मिष्ठान वितरण भी किया गया।संस्था के प्रबन्धकMविनीत सिंह ने कहा कि बच्चों को मानसिक एवम शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।प्रत्येक बच्चा महत्वपूर्ण है ।इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की भी भागीदारी उतनी ही आवश्यक है जितनी की शहरी क्षेत्र के बच्चों की। अतः ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के सुविधा का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। पर्याप्त सुविधा के आभाव में ग्रामीण प्रतिभाशाली बच्चे अपने कौशल को पहचान कर सही दिशा नहीं दे पाते हैं। उन्हें दिशा निर्देश तथा पर्याप्त सुविधाओं से हमारी सोसाइटी मदद कर रही है।पिनाक शाह,आशीष शर्मा,शलगु प्रधान,अनिल सिंह ने आर्थिक सहायता प्रदान की।सोसाइटी की अध्यक्ष रामदुलारी सिंह ने सभी का अभिन्दन किया।इस अवसर पर राजेश सिंह(रिंकु),छोटेलाल प्रधान,अजय सिंह , संजय सिंह,अभिषेक सिंह,चुंडी महाराज आदि मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं