समाचारसिर्फ सात छात्र देखकर सीडीओ ने जताई नाराजगी, सेंटर संचालक को जारी...

सिर्फ सात छात्र देखकर सीडीओ ने जताई नाराजगी, सेंटर संचालक को जारी कराया नोटिस, मिर्जापुर

उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के माध्यम से राजकीय इण्टर कालेज मे यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने किया निरीक्षण

मीरजापुर 04 अगस्त 2023- उप कौशल विकास मिशन के माध्यम से राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर मे यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रशिक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 35 है जबकि मौके पर मात्र 07 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए पाये गये। पृच्छा करने पर ट्रेनिंग पार्टनर

द्वारा कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका। इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ट्रेनिंग पार्टनर को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु प्रिन्सिपल राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर को निर्देश किया गया। पास में ही पावर सेक्टर का क्लास चल रहा था प्रशिक्षक प्रिन्सिपल से उक्त के सम्बन्ध में पृच्छा करने पर बताया गया कि 400 घण्टे का कोर्स है जो नवम्बर, 2023 तक पूर्ण किया जाना है। ट्रेनिंग सेन्टर पर
छात्रों के बैठने हेतु कुर्सी, मेज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पायी गयी, कम्प्यूटर कक्ष (आई0टी0 लैब) में मौके पर मात्र 07 कम्प्यूटर चलता हुआ पाया गया। प्रशिक्षण ले रहे छात्र अंकित पाल से पृच्छा करने पर बताया गया कि वे केबल ज्वाइन्टर की ट्रेनिंग ले रहे है। अधोहस्ताक्षरी द्वारा प्रशिक्षण प्रदाता को आफ लाइन उपस्थिति पंजिका तत्काल बनाने का निर्देश दिया गया। जहाँ पर प्रशिक्षण चल रहा था वहाँ विद्यालय अन्य छात्र भी मौके पर पाये गये जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि कौन से छात्र प्रशिक्षण ले रहे है और कौन से छात्र पढ़ने आये हैं। केबल ज्वाइन्टर बैच के प्रशिक्षण में अधिक संख्या में छात्र ट्रेनिंग ले रहे थे। जिस कक्ष में प्रशिक्षण ले रहे थे वहाँ अव्यवस्थित ढंग से वर्कशाप में सामान बेतरतीब ढंग से रखा
हुआ पाया गया। लैब के निरीक्षण दौरान पाया गया कि लैब की साफ-सफाई ठीक ढंग से नहीं पायी गयी गन्दगी व्यप्त है, लैब में रखे हुए सामान बेतरतीब ढंग से पाये गये। प्रिन्सिपल राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर को निर्देश दिये गये कि लैब मे रखे सामान को व्यवस्थित कराये तथा साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था अपनी देखरेख में सुचारू रूप से कराये जाने एवं छात्रों की उपस्थित शतप्रतिशत प्रतिशत कराने का निर्देश दिया गया। इसके उपरान्त

के0बी0पी0जी0 कालेज का निरीक्षण किया गया। कालेज में हो रहे निर्माण को देखा गया अध्यापक/छात्रों के साथ मिटिंग कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं को हर सम्भव निराकरण किये जाने का निर्देश प्रचार्य के0बी0पी0जी0 कालेज को निर्देश दिया गया। साइकल

स्टेण्ड में पर्याप्त जगह न होने के शिकायत समस्या के निराकरण हेतु एक अधिशासी अभियन्ता, प्रधानाचार्य, वित्तीय अधिकारी, छात्र प्रतिविधि को एक समिति से इसका परीक्षण करके आख्या देने हेतु आवासन दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं