समाचारसीएससी यूपी दिवस पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन-मिर्जापुर

सीएससी यूपी दिवस पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन-मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,

_सीएससी यूपी दिवस पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन_

दिनांक 30 जून 2020 को सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा “सीएससी यूपी दिवस” कार्यक्रम का आयोजन जनपद के समस्त कॉमन सर्विस सेंटरों समेत जिला मुख्यालय से जिला स्तरीय अधिकारीयों समेत अन्य गणमान्य की उपस्थिति में मनाया गया।

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आर एन सिंह ने बताया की कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले तमाम लाभार्थी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, किसान मानधन योजना , प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बिजली बिल जमा कैम्प, जीवन प्रमाण पत्र, डीजीपे नकदी निकासी, ऑनलाइन सीएससी शिक्षा में ग्रामीण बच्चों का पंजीकरण, श्रमिक पंजीकरण, टेलीमेडिसिन, इत्यादि सेवा में अधिकाधिक नागरिकों तथा लाभार्थियों तक पहुँचाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए तथा सामाजिक दुरी के नियमों का पालन करते हुये किया गया।
इस दिवस पर प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान अन्तर्गत प्रशिक्षित छात्रों का प्रमाण पत्र वितरण के साथ साथ पौधारोपण आदि जैसी कार्य भी किया गया।
सीएससी यूपी दिवस के अवसर पे जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आर एन सिंह एवं बिजली विभाग चीफ इंजीनियर आर के श्रीवास्तव जी के द्वारा CSC के सेवाओ में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया
सीएससी जिला प्रबंधक रमेन्द्र शुक्ला ने बताया की सीएससी यूपी दिवस के अवसर पे जनपद के कुल 650 सीएससी केंद्र संचालकों के द्वारा “सीएससी यूपी दिवस” का आयोजन अन्तर्गत अपने आस पास के इलाके की स्वच्छता -सफाई के साथ- साथ कोरोना महामारी के खिलाफ स्थानीय नागरिकों को जागरूक करते हुये फेस मास्क का मुफ्त वितरण भी किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं