*क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन सहित 03 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा दी गयी भावभीनी विदाई*
आज दिनांक 30.11.2019 को ‘डा0 धर्मवीर सिंह’ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुये अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन रमाकान्त सिंह, सहायक रेडियो अधिकारी मुनीब राम व उ0नि0 ओंकार नाथ चौकी नरायनपुर थाना अदलहाट, मीरजापुर को भावभीनी विदाई दी गयी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों से सेवाकाल के अनुभव के विषय में जानकारी की गयी । विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा माला पहनाकर, बुके देकर कर सम्मानित किया तथा घड़ी, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम भेंटकर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को विदाई देते हुये उनके सुखद, सफल एवं आनन्दपूर्ण भावी जीवन की कामना की गयी ।
उक्त विदाई समारोह के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन भानू प्रकाश, प्रतिसार निरीक्षक गोरखनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक पीआरओ सहित पुलिस कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
सीओ सहित तीन पुलिसकर्मी की भावभीनी विदाई-मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5