समाचारसीडीओ के निरीक्षण के दौरान तीन अधिकारी अनुपस्थित कड़ी कार्रवाई के निर्देश

सीडीओ के निरीक्षण के दौरान तीन अधिकारी अनुपस्थित कड़ी कार्रवाई के निर्देश


मुख्य विकास अधिकारी ने मझवा विकास खण्ड कार्यालय का किया निरीक्षण

अनुपस्थित 03 अधिकारी/कर्मचारी का वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण की मांग

मीरजापुर, 28 अपै्रल, 2022- मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मझ्वा ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण सुबह 10.45 पर किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत, तकनीकी सहायक एवं सहायक लेखाकर अनुपस्थित पाया गया, जिनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में तकनीकी सहायक के लिए मूवमेंट रजिस्टर बनवाने हेतु बीडीओ को निर्देशित किया गया।
तदुपरांत सेमरी गांव में व्यक्तिगत शौचालय का सत्यापन कर दिया। निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान, सचिव, ब्लॉक कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन एडीओ पंचायत एवं बीडीओ उपस्थित थे। निरीक्षण में यह पाया गया कि जिन के पास पक्के मकान हैं और जो शौचालय बनाने हेतु सक्षम हैं उनको शौचालय का लाभ दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी इस विषय पर कड़ी नाराजगी करते हुए ब्लॉक कंसलटेंट का सेवा समाप्ति के लिए डीपीआरओ को संस्तुति किया गया है। स्पष्ट है कि ब्लॉक कंसलटेंट द्वारा स्वच्छ भारत मिशन का सही प्रकार की लाभार्थियों का चयन एवं स्थली निरीक्षण नहीं किया गया है । अपात्र लाभार्थियों से धनराशि का वसूली करने तक बीसी का अप्रैल महीने का वेतन रोका जाएगा। इसके पश्चात अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण किया गया। संज्ञान में आया कि एस्टीमेट मे दिए गए लागत का 100 प्रतिशत धनराशि प्राप्त होने के बावजूद भी अत्यंत धीमी गति से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पंचायती राज मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने हेतु याद दिलाया। 30 मई तक पूरा कार्य करना सुनिश्चित करें। माप पुस्तिका एवं भौतिक प्रगति के तुलना हेतु बीडीओ एवं अवर अभियंता को निर्देशित किया गया। विकास खंड कार्यालय परिसर में न रहना, कार्यालय में देर से पहुंचना, व्यक्तिगत शौचालय का भौतिक सत्यापन न करना, अंत्येष्टि निर्माण का समीक्षा न करने पर 1 दिन का वेतन रोकते हुए एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं