समाचारसीडीओ मिर्जापुर द्वारा जल निगम पर नाराजगी व्यक्त की

सीडीओ मिर्जापुर द्वारा जल निगम पर नाराजगी व्यक्त की


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310
मुख्य विकास अधिकारी मिर्जापुर के द्वारा जल निगम द्वारा किए जा रहा रेट्रोफिटिंग से हर घर नल का पानी के तहत ग्राम अगरसंड एवम सझौली में सहायक अभियंता avar अभियंता के साथ निरीक्षण किया। बिना कार्य पूरे किए 100 प्रतिशत कार्य पूर्ति रिपोर्ट करने पर नाराजगी व्यक्त करते एक्स एन जल निगम से स्पष्टीकरण मांग लिया है। ग्राम प्रधानों को सतर्क रहने को निर्देश दिया गया। जब हर घर में पानी पूर्ति मिलेंगे और जब खोदे गए सड़कों को मरम्मत करेंगे तभी कार्यदाई संस्था से हैंड ओवर लेने का निर्देश दिया गया। सझौली गांव में सिडको द्वारा निर्माणाधीन बीज भंडार का निरीक्षण किया। डेढ़ महीने से काम चलते लिंटेल स्तर तक पहुंच गया। सहायक अभियंता द्वारा अवगत कराया कि मार्च 2022 तक काम पूरा करेंगे। ग्राम प्रधान आरोप लगाया की बालू और सीमेंट कम प्रयोग हो रहा जिसके लिए जेई ग्रामीण अभियंत्रण को बताया कि मसाला का सैंपल लेकर बीएचयू में परीक्षण हेतु भेज दे। श्रमिक को बड़ाने को निर्देश के साथ कृषि अधिकारी को प्रभावी निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिया। क्षेत्र पंचायत द्वारा बनवाया गया बंगला गांव में दैत्रा बाबा मंदिर से राजभर बस्ती तक इंटरलॉकिंग कार्य का जांच करवा दिया। सहायक अभियंता जल निगम द्वारा बताया गया पी सीसी का लेयर बनवाया नही है और टाइल्स बिछा दिया है। बारिश के बाद रिटेनिंग वॉल द्वस्थ हुआ और टाइल्स बैठ गया है। गुणवत्ता हीन कार्य करके भुगतान करने पर बीडीओ नारायणपुर से स्पष्टीकरण मांगा है। विधायक निधि के तहत नवलबीर बाबा मंदिर परिसर में पांच साल से बन रहा हाल एवं बरानदा को पूर्ण न करने पर बीडीओ और avar अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को एक महीने के अंदर सभी कार्य पूर्ण करने को चेतावनी सहित कड़ी निर्देश दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं