समाचारसीमा सोनी कांड के अभियुक्त अभी भी पुलिस पकड़ से दूर ,राजेंद्र...

सीमा सोनी कांड के अभियुक्त अभी भी पुलिस पकड़ से दूर ,राजेंद्र प्रसाद

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
बहुचर्चित सीमा सोनी कांड में पडरी पुलिस ने हत्या और षड्यंत्र का मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन इस षड्यंत्र और हत्या में और कौन-कौन लोग शामिल हैं इस बात का खुलासा नहीं किया। सीमा सोनी के चाचा ने आज पुलिस कप्तान से मिलकर गुहार लगाया की उनकी भतीजी सीमा सोनी की हत्या में कई लोग शामिल हैं ।सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए। लड़की के पिता ने पहले ही कई बार सीमा सोनी के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत संबंधित थानों में लिखित तौर पर किया था। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह को दिए प्रार्थना पत्र के मुताबिक पत्र में लिखा है कि दिनांक 24-06-2018 को सीमा सोनी के ससुराल के लोगों ने उसको बेरहमी से मारा पीटा था जिसका पड़री थाने के माध्यम से जिला सरकारी अस्पताल में मेडिकल भी कराई गई थी। बेरहमी से हत्या किए जाने के मामले मैं पुलिस ने सिर्फ रिंकू सोनी को और रिंकू सोनी की माता अनारकली को ही जेल भेजा है। जबकि सीमा सोनी के मायके पक्ष के लोगों का साफ तौर पर मानना है कि इतनी हृदय विदारक घटना को अंजाम देने के पीछे सीमा सोनी के ससुर व जेठ की बराबर की संलिप्तता हो सकती है। रोते हुए अंदाज में सीमा सोनी के चाचा ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि दिनांक 12 मई की रात में सीमा सोनी की हत्या के बाद 14 तारीख को उसकी जेठानी को घर से हटा दिया जाता है । लाश को ठिकाने लगाने के लिए जिसकी गाड़ी का प्रयोग किया गया वाहन मालिक की भी संलिप्तता मानते हुए उसके खिलाफ भी कार्यवाही किए जाने की मांग पत्रक में किया गया है। बताया गया कि 12, 5, 2020 को सीमा सोनी की हत्या किए जाने के बाद रिंकू सोनी ने पड़री थाना क्षेत्र में 15 तारीख को गुमशुदगी का मुकदमा कायम कराया। सीमा सोनी अपने ससुराल भरपुरा थाना पडरी क्षेत्र स्थित इलाके से लापता होने के बाद उनकी सुनवाई सही समय पर नहीं हो पा रही थी जिसके चलते व्यवस्था से खफा होकर मड़िहान थाना क्षेत्र के पटेवर
निवासी सीमा सोनी के पिता ने जहर का भी सेवन किया था ,लेकिन परिजनों के लाख प्रयास के बाद मौत के मुंह से उनको सकुशल तो निकाल लिया गया लेकिन आज भी वह निरंतर अपनी बेटी की याद में आंखों से निकलते आंसू को नहीं रोक पा रहे है। प्रार्थना पत्र के मुताबिक हत्या में प्रयोग किए गए यूपी 63 ए एम 3066 का सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट चित्र देखा जा सकता है । मिर्जापुर पुलिस की मदद से सीमा सोनी के परिजनों ने प्रयागराज जिला में स्थित टोंस नदी बलुआघाट मेजा पुलिस चौकी थाना क्षेत्र द्वारा, महिला की लाश मिले जाने की सूचना पर पुलिस के द्वारा संरक्षित फोटोग्राफ्स और कपड़े की मदद से परिजनों ने महिला की शिनाख्त सीमा सोनी के रूप में की थी। सीमा सोनी के परिजनों का कहना है कि 12:05 2020 को सीमा की बेरहमी से हत्या किए जाने के बाद उसी दिन रात्रि में फोर व्हीलर से टोंस नदी में फेंक दिया गया ।2 दिन बाद स्थानीय पुलिस ने सीमा की लाश को यानी पंद्रह पांच 2020 को बरामद किया था। सीमा सोनी के चाचा की मांग है कि सीमा सोनी के जेठ और जेठानी भी घटना में शामिल है उनको भी जेल भेजा जाए । सीमा सोनी के चाचा की मांग है कि जब तक सीमा सोनी के हत्यारों को सलाखों के पीछे नहीं भेज लेंगे तब तक सीमा सोनी की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी । सीमा की माता ने रोते हुए स्वर से कहा कि जब सारी घटना का पर्दाफाश हो चुका है तो पुलिस को अविलंब कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे और किसी की बहू बेटी के साथ भी ऐसी घटना न घटित हो।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं