समाचारसीमेंट लादकर सतना से चंदौली जा रहे पुष्पराज पटेल की सड़क दुर्घटना...

सीमेंट लादकर सतना से चंदौली जा रहे पुष्पराज पटेल की सड़क दुर्घटना में मौत, मिर्जापुर



आज दिनांक-13.07.2022 को समय करीब 04.00 बजे थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत ग्राम बस्तरा राजा के पास पुष्पराज पटेल पुत्र अज्ञात निवासी संगरवार थाना नईगढ़ी रीवा मध्य प्रदेश उम्र करीब 30 वर्ष ट्रक संख्या MP 19 HA 4350 से सीमेंट लाद कर सतना से चंदौली जा रहा था कि आगे जा रहे डम्फर में पीछे से टक्कर मार दिया जिससें ट्रक चालक पुष्पराज उपरोक्त का मौके पर ही ट्रक में फंस कर मृत्यू हो गयी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसे मृतक के शव को बाहर निकलवाकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं