समाचारसीवर को गंगा नदी में ना गिराए जाने को लेकर दिया पत्रक-MIRZAPUR

सीवर को गंगा नदी में ना गिराए जाने को लेकर दिया पत्रक-MIRZAPUR

मिर्जापुर जहां एक और गंगा नदी को स्वच्छ निर्मल बनाने की कवायद जोर शोर से चल रही हो तो वही उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में पड़ने वाला पुरानी बजाजी में इन दिनों नगर पालिका के तरफ से सीवर बनाने का भी काम इस आशय से चल रहा है कि घरों से निकलने वाले नाली ,गंगा नदी में ना मिले । लेकिन क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया है कि थोड़े से फायदे के चलते लोग इस नमामि गंगे योजना को धूमिल करने में लगे हैं। क्षेत्र के लोगों ने कमलेश किशोर पांडे के नेतृत्व में हस्ताक्षर युक्त पत्र नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका मिर्जापुर, सिटी मजिस्ट्रेट, जिलाधिकारी नगर विधायक को हस्ताक्षर युक्त पत्र देकर सही काम कराए जाने की अपील की है ।क्षेत्र के लोगों ने बताया कि गली के निर्माण में गुणवत्ता से भी समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । अकुशल कारीगरों से काम कराने के चलते लोगों के चबूतरे भी गलत तरीके से तोड़ दिए जाने की शिकायत जब ठेकेदार से की गई तब शिकायतकर्ता की ही शिकायत सामाजिक रूप से नवनिर्माण के जिम्मेदार लोगों के द्वारा किए जाने लगा ।क्षेत्र के लोगों ने मांग किया है कि पूर्व सभासद उमेश गुप्ता के घर के पीछे की गली में एक छोटी गली है जो गंगा तट की ओर जाती है उस पर भी निर्माण कराया जाना मुनासिब होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं