समाचारसी0डी0ओ0 ने 18 मार्च तक कार्ययोजना प्रस्तुत करने का दिया निर्देश-MIRZAPUR

सी0डी0ओ0 ने 18 मार्च तक कार्ययोजना प्रस्तुत करने का दिया निर्देश-MIRZAPUR

मतदाता जागरूकता की रणनीति की तैयारियों पर बैठक सम्पन्न ,लोकगायिका उषा गुप्ता व अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी निधि पटेल बनी मतदाता अम्बेस्डर
मीरजापुर, 14 मार्च, 2019- जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप के द्वारा विकास भवन में लोगों के बीच मतदाता जागरूकता व मतदान के प्रतिशत को बढाने के उद्देश्य से अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकार ने कहा कि दिनांक 18 मार्च, 2019 तक बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, खेल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी स्काउट, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मतदाता जागरूकता कराने के लिये कार्ययोजना तिथिवार बनाकर 18 मार्च तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा दें।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मतदान के प्रतिशत बढानेे तथा जिनका आयु 18 वष्र पूर्ण हो चुकी है और अभी किन्ही कारणों से मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हो सका हो उन्हें जागरूक करने एवं मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर मतदाता पहचान प्राप्त कर वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिये जनपद की लोकगायिका उषा गुप्ता तथा अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग खिलाडी निधि पटेल को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल के निर्देश के क्रम में मतदाता जागरूकता अम्बेस्डर बनाया गया है। प्रत्येक विकास खण्ड वार मतदाता जागरूकता के लिये आयोजित बडे कार्यक्रमों में उषा गुप्ता व निधि पटेल उपस्थित रहेगी तथा अपने गीत व भाषण के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक वोट डालने के लिये प्रति जागरूक करेगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियो को कहा की अपने-अपने कार्यालयों में एक-एक बैनर लगवायें जिस पर लिखा होगा’’ सारे काम छोड दें, सबसे पहले वोट दें’’ ’’19 अप्रैल ’’ लिखवाकर लगावयेंगेे। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि नगर के एंट्री प्वाइंट पर ई0ओ0 नगर पालिका तथा जनपद के एंट्री प्वांट पर अपर मुख्य अधिकारी के द्वाराउपरोक्त शीर्षक पर ही होर्डिग्स लगायी जायेगी। उन्होनें कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा के स्कूली बच्चों के द्वारा प्रत्येक सोमवार को गांव में मतदाता जागरूकता पर रैली निकाली जायेगी जो प्रथम रैली ०८ अप्रैल को निकाली जायेगी। इसी प्रकार 12 अप्रैल को दिव्यांग बन्धुओं की ट्राई साइकिल रैली निकाली जायेगी जो जिलाधिकारी आवास से मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय फतहा तक आयेगी। दिनांक २३ अप्रैल को प्रत्येक विकास खण्डवार एक बडा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसके आयोजन बेकिस शिक्षा अधिकारी होगें जिसमें जनपद स्तर से एक जनपदीय अधिकारी भी रहेगा तथा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अपर जिलाधिकारी में से कोई न कोई एक स्थान पर उपस्थित रहेगेें। इस कार्यक्रम में दोनों अम्बेस्डर को भी आमंत्रित किया जोयगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक ग्राम स्तर पर बूथ लेबल मानीटरिंग ग्रुप का गठन किया जायेगा जिसमें प्रधानाध्यापक, बी0एल0ओ0, आंगनवाडी कार्यकत्री, ग्राम प्रचायत अधिकारी, लेखपाल सहित अन्य ग्राम स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी होगें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिये बनने वाली पर्ची पर उपरोक्त स्लोगन का मोहर बनाकर पर्ची पर लगया जायेगा। इसी प्रकार प्रत्येक गैस एजेंसियों के द्वारा स्टीकर बनवाकर सिलैडरों पर चिपकायेगें, पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल व डीजल भरते समय गाडियों के पीछे स्टीकर लगायेगें यह स्टीकर गैस एजेंसी व पेट्रोल पम्प माँलिक के द्वारा स्वय बनवाया जायेगा, जिला पूर्ति अधिकारी यह सुनिश्चित करायेगें। केंडल मार्च, निबन्ध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जागरूकात लाने का कार्य किया जायेगा। इसी प्रकर सभी अधिकारी अपने-द्वारा कराये गये कार्यो की काय्रयोजना बनाकर उपलब्ध करादें ताकि उसी के अनुसार कार्य कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0ओ0पी0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी, जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी दिव्या शुक्ला, परियोजना निदेशक रिषिमुनी उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी व ग्रमा पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं