समाचारसुबह से कस्टम विभाग की टीम उनको अपने रडार पर ली हुई...

सुबह से कस्टम विभाग की टीम उनको अपने रडार पर ली हुई थी-MIRZAPUR

लगातार पिछले 2 दिनों से मिर्जापुर में कस्टम विभाग के अधिकारी सर्राफा व्यवसाइयों इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए थे ,जानकारी के मुताबिक पिछले 2 दिनों से कोलकाता के कस्टम अधिकारी मिर्जापुर के गणेशगंज व बसनहीं बाजार में कुछ चुनिंदा व्यापारियों के यहां सघन जांच किया था | आज बनारस की टीम जिसमें मुख्य रुप से रमेश यादव ,रजत तिवारी, मनीष ओझा, और सभाजीत सिंह , ने आज गणेश गंज में एक व्यापारी के घर और आवास पर सूक्ष्म परीक्षण , सर्च ऑपरेशन किया ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई थी सूत्रों के मुताबिक आज का गणेश गंज में हुए यह सर्च ऑपरेशन में विगत दिनों 2 किलो सोना के साथ जिस व्यक्ति को पकड़ा गया था उसी के बयान के मुताबिक सोने के असली मालिक तक आज कस्टम विभाग की टीम पहुंची | आवश्यक कागजात को अपने साथ विभागीय अधिकारी ले गए वह जांच के लिए अग्रिम कार्यवाही की जाएगी सुबह से कस्टम विभाग की टीम उनको अपने रडार पर ली हुई थी, आज उपयुक्त समय मिलते ही कार्यक्रम शुरु कर दिया जिसे आसपास के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थी |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं