समाचारसुरेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य गंगा के कटान से चिंतित- मिर्जापुर

सुरेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य गंगा के कटान से चिंतित- मिर्जापुर

आज मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट में दर्जनों की संख्या में महिलाएं सुरेश कुमार जिला पंचायत सदस्य मिर्जापुर के नेतृत्व में अपनी समस्या लेकर पहुंची थी ।समस्या कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महिलाएं अपना सारा काम छोड़कर आज कई किलोमीटर चल के तब जिला मुख्यालय पहुंची थी । सुरेश कुमार के नेतृत्व में दिए जिलाधिकारी को पत्र में कहा गया है कि तहसील सदर जिला मिर्जापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजस्व ग्राम बीजर कला में गंगा नदी के कटाव के चलते निषाद बस्ती में दर्जनों परिवारों का अस्तित्व खतरे में होने की बात कही गई ।समय रहते हुए इनको विस्थापित किए जाने की मांग की गई है ।बताया गया कि निर्वाचन क्षेत्र छानबे दो, अंतर्गत तहसील सदर में गंगा नदी के किनारे स्थित राजस्व ग्राम बिजर कला में गंगा नदी के तीव्र कटान के चलते निषाद बस्ती में दर्जनों परिवारों का अस्तित्व खतरे में आ चुका है ।इस संबंध में कई बार गंगा कटान को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा चुका है । सुरेश कुमार का कहना है कि बिजार कला में गंगा तट की अत्यधिक ऊंचाई एवं घुमावदार नदी के मोड़ के चलते निषाद बस्ती का कटाव निरंतर तेजी से हो रहा है इसी कटाव के चलते एक शौचालय और पशुसाला भी गंगा नदी में समाहित हो चुके हैं ।इनका कहना है कि कई घर गिरने की कगार पर हैं, और यदि इसी तरीके से कटान जारी रहा तो शीघ्र ही पूरी निषाद बस्ती गंगा नदी में समाहित हो जाएगी ऐसी दशा में समस्त बस्ती के लोगों के सामने भारी पहाड़ टूट जाएगा अतः मांग किया गया है कि इन लोगों को समय रहते उपयुक्त स्थान पर स्थापित किया जाना आवश्यक है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं