समाचारसुरेश गौतम द्वारा गैपुरा चौकी के बाहर खुद को आग लगा लिया...

सुरेश गौतम द्वारा गैपुरा चौकी के बाहर खुद को आग लगा लिया गया

आज दिनांक 02.09.2023 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत गैपुरा चौकी पर एक व्यक्ति द्वारा अपने माँ को परेशान करने के सम्बन्ध में सुरेश गौतम के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था । उक्त प्रार्थना पत्र के जांच हेतु दोनो पक्षों को चौकी गैपुरा पर बुलाया गया था । सुरेश गौतम के पास महिला का आधार कार्ड था जिसे लाने के लिये चौकी से बाहर गये थे । वापसी में आते समय सुरेश गौतम द्वारा गैपुरा चौकी के बाहर खुद को आग लगा लिया गया तथा
भागते हुए चौकी के अन्दर आये जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा आग को बुझा दिया गया तथा ईलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर लाया गया । जहाँ डॉक्टरों की निगरानी में ईलाज जारी है तथा स्थिति सामान्य है । घटना स्थल पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व फोरेंसिक की टीम मौजूद है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं