समाचारसेक्रेटरी की मौजूदगी में खुली बैठक का आयोजन हुआ-बिहसड़ा

सेक्रेटरी की मौजूदगी में खुली बैठक का आयोजन हुआ-बिहसड़ा

मिर्ज़ापुर के बिहसड़ा ग्राम के क्षेत्र सेक्रेटरी की मौजूदगी में खुली बैठक का आयोजन हुआ जिसमें प्रधान के द्वारा साल भर के वित्तीय लेखा जोखा का एक एक पैसे का हिसाब ग्राम वासियों के सामने रखा गया सैकड़ो की संख्या में आये हुए ग्रामीणों ने भी प्रधान के द्वारा दिए गए हिसाब से संतुस्ट होते हुए अपने प्रधान पर गर्व महसूस किया और प्रधान पर भरोसा जताया |सरकार के द्वारा दी जाने वाली तमाम समस्त सुविधाएं क्षेत्रवासियों को प्राप्त हुआ जिससे पूरे मिर्जापुर में एक मिसाल कायम हो रहा है |प्रधान के इस कार्यवाही से आम जनमानस में प्रधान के प्रति भरोसा व निष्ठा देखा जा रहा है क्षेत्र के सेक्रेटरी ने बताया कि प्रधान पप्पू जायसवाल के द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्य व आने वाली योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया और ग्राम वासियों ने भी अपने क्षेत्र में और किस तरीके से विकास हो सकता है इसकी भी खुली बैठक में चर्चा की गयी | खुली बैठक में प्रधान के द्वारा पूरे हिसाब आय-व्यय की रजिस्टर की फोटो काफी लोगों में वितरित किया गया |इस बैठक के द्वारा कार्य के प्रति पारदर्शिता लाने का व नियम संयम के साथ काम करने की अपनी प्रतिबद्धता ,कटिबद्धता के अपने संकल्प को प्रधान पप्पू जैस्वाल द्वारा प्रदर्शित किया | बैठक में पूर्व प्रधान कुछु लाल बिंद खुली बैठक में मौजूद रहे बरखेड़ा कला के प्रधान विजय पांडे, कल्लू मिश्रा अन्य तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं