समाचारसेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेषन सेंटर -रिफ्लेक्शन 2017

सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेषन सेंटर -रिफ्लेक्शन 2017

अन्तर्राश्ट्रीय प्रतियोगिता ‘ रिफ्लेक्शन 2017’ में बजाज
स्कूल के बच्चे हुए सम्मानित
मीरजापुर। सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेषन सेंटर को लखनऊ स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल द्वारा आयोजित चार
दिवसीय अन्तर्राश्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक षास्त्र महोत्सव रिफलेक्षन 2017 में ‘अनुषासन एवं समय पालन’ के लिए
पुरस्कृत किया गया। इस आयोजन में श्रीलंका, नेपाल, कतर, बांग्लादेष से भी बच्चे आए थे। देष-विदेष के 69 स्कूलों से
लगभग 500 छात्रों ने प्रतिभाग किया। मीरजापुर से एकमात्र सेठ द्वारका प्रसाद बजाज एजुकेषन सेंटर को भी आमंत्रित
किया गया था।
बजाज स्कूल से छः छात्रों का एक दल सीनियर कोआर्डिनेटर श्रीमती ऋचा प्रवीण श्रीवास्तव के नेतृत्व में लखनऊ
गया था जिसमें गौरी षर्मा, रिया बिंद, श्रेया सिंह, नैना हसीब, नैन्सी अग्रवाल एवं श्री गुप्ता षामिल थीं।
वहाँ सभी प्रतियोगिताएँ इतिहास एवं नागरिक षास्त्र विशय पर आधारित थीं। इसमें हिस्ट्री ओलंपियाड, ब्रोषर
मेंकिग, पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद, माडल मेकिंग, ऐतिहासिक व्यक्तित्व चित्रण, पावर प्वाइंट प्रजेन्टेषन एवं कोरियोग्राफी की
प्रतियोगिताएँ हुईं जिसमें हमारे बच्चों ने प्रतिभाग किया। ब्रोषर मेकिंग तथा पोस्टर मेकिंग को विषेश रूप से दर्षकों द्वारा
सराहा गया। हमारे विद्यालय को ‘द मोस्ट पंक्चुअल टीम’ अवार्ड से पुस्कृत किया गया।
छात्रों को इस अन्तर्राश्ट्रीय मंच पर प्रस्तुति के साथ-साथ देष-विदेष के छात्रों से संवाद कायम करने का अवसर
भी प्राप्त हुआ। संस्था के डायरेक्टर परितोश बजाज एवं प्रधानाचार्या षिवानी कौषिक ने छात्रों की षानदार प्रस्तुति के लिए
बधाई दी।

—————————————————————————————————-
1. जिला विज्ञान क्लब द्वारा 22.08.2017 को आयोजित जिला स्तरीय नव प्रवर्तन जागरूकता प्रदर्षनी का आयोजन
हुआ जिसमें हमारे विद्यालय ने भाग लिया तथा तीन माॅडल बनाया। हमारे विद्यालय के दो माॅडल को पुरस्कृत
किया गया। इसमें हमारे विद्यालय से अमत्र्य सिंह, हर्श धर दूबे, अक्षत बरनवाल, रूद्र नारायण ने दो अध्यापक मो0
आफताब तथा ऋशभ सिंहा के संरक्षण में भाग लिया। इन विद्यार्थियों को आज 24.08.2017 को प्रार्थना सभा में भी
पुरस्कृत किया गया।
2.आज दिनांक 24.08.2017 कक्षा तीन के बच्चों ने हस्तकला के अंतर्गत पेपर बैग बनाया। जिसका प्रदर्षन सराहनीय
रहा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं