समाचारसेठ द्वारिका बजाज एजुकेशन सेंटर- MIRZAPUR

सेठ द्वारिका बजाज एजुकेशन सेंटर- MIRZAPUR

सेठ द्वारिका बजाज एजुकेशन सेंटर में इंटर हाउस कम्पटीषन के अन्तर्गत कक्षा 9 एवं 11 के बालको की अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का षीर्शक था- ‘हिंसक वीडियों गेम पर प्रतिबन्ध लगाया जाना चाहिए’। सभी हाउस के प्रतिभागियों ने अपने विचारों को उत्कृश्ट ढंग से प्रस्तुत किया।
विद्यालय में कक्षा 5 के बच्चों ने प्राजेक्ट ‘कलर्स’ में कुकिंग की जिसमें उन्होंने बिस्किट से केक बनाया
तथा उसे कलरफुल जेम्स से सजाया। जिसके द्वारा बच्चों ने बेकिंग एवं किण्वन की प्रक्रिया के बारे में
जाना।
विद्यालय में कक्षा 3 के बच्चों ने प्रोजेक्ट वेजिटेबल के अन्तर्गत कुकिंग में ‘कार्न चाट’ बनाया तथा
जिसके द्वारा बच्चों ने उबालने की प्रक्रिया, समयावधि एवं अनुपात की अवधारणा के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चे विद्यालय में सब्जियों की तरह रंग-बिरंगे परिधान में उपस्थित हुये और साथ-साथ पेपर
की सहायता से विभिन्न सब्जियों का क्राफ्ट बनाया तथा उनकों सब्जियों में उपस्थित पोशक तत्वों के बारे
में जानकारी दी गयी।
10 छात्र-छात्राओं का एक दल विद्यालय के दो षिक्षकों के साथ स्पोर्टस इवेंट एक्सपो
इंटरनेषनल में प्रतिभाग करने के लिए लखनऊ गया। यह प्रतियोगिता 19 से 22 अक्टूबर तक सिटी
मान्टेंसरी स्कूल द्वारा आयोजित की गयी है। जिसमें देष-विदेष के प्रतिश्ठित स्कूल हिस्सा लेते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं