समाचारसेमफोर्ड स्कूल में 23 दिसम्बर को " प्रेरणा Annual Sports Day 2022...

सेमफोर्ड स्कूल में 23 दिसम्बर को ” प्रेरणा Annual Sports Day 2022 ” कार्यक्रम का आयोजन




मिर्जापुर,
सेमफोर्ड स्कूल में 23 दिसम्बर को ” प्रेरणा Annual Sports Day 2022 ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रत्नाकर मिश्र (विधायक नगर, मीरजापुर), व अनुभव कुमार मौर्य (ब्रांच मैनेजर उत्कर्ष बैंक, मीरजापुर) महेेश बरनवाल (चेयरमैन, सेमफोर्ड स्कूल मीरजापुर) विवेक बरनवाल (प्रबन्धक, सेमफोर्ड स्कूल मीरजापुर) ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और प्रेरणा मशाल का शानदार आगाज किया गया। फिर मार्च पास्ट के द्वारा मंचासिन अतिथियों को सलामी दी गई। फिर आगन्तुक अतिथियों ने प्रबन्धक द्वय ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। तत्पश्चात प्रधानाचार्या श्वेता मेहरोत्रा खत्री ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। फिर बच्चों ने गणेश वंदना के माध्यम से आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद प्रबन्धक विवेक बरनवाल ने सभी का स्वागत करते हुए बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि रत्नाकर मिश्र ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। तदोपरान्त देश के भविष्य, स्कूल की शान बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। फिर प्रारम्भ हुआ प्रतिभा प्रदर्शन का दौर जहाँ बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन रेस-1 (जी-01), रेस-2 (जी-02), रेस-3 (जी-03), राधा कृष्ण डांस, रेस-4 (जी-04), रेस-5 (जी-05), रेस-3 (जी-06), म्यूजिकल ड्रिल, रेस-7 (जी-07), रेस-8 (जी-08), रेस-9 (जी-09), छोटा भीम डांस ड्रिल, रेस-10 (जी-10), रेस-11 (जी-11), रेस-12 (जी-12), स्टेज डांस, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सभी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। संस्था के संस्थापक विवेक बरनवाल ने आए हुए अतिथियों का सम्मान करते हुए बच्चों के उत्साह को सराहा एवं प्रबंधिका शिप्रा बरनवाल ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। आए हुए अतिथियों के प्रति आभार उप प्रधानाचार्या रेखा श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। लगाये गये विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लोगों के बीच मुख्य रुप से मनोरंजन का आकर्षण रहा। जिसमें खाने-पीने, गेम्स, इत्यादि के स्टाल लगाये गये । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य सन्तोष कुुमार सिंह समेत विद्यालय के सभी अध्यापक, अन्य कर्मचारी व अभिभावक मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं