*अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस उपाधीक्षक सहित 14 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में दी गई विदाई —*
आज दिनांकः30.06.2024 को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुए अपनी अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस उपाधीक्षक सहित 14 पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को विदाई दी गयी । सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण 1.पुलिस उपाधीक्षक-शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, 2.निरीक्षक ना0पु0-विनोद कुमार सिंह, 3. उप-निरीक्षक ना0पु0- राम सुरेश, 4.उप-निरीक्षक ना0पु0-शैलेन्द्र कुमार शर्मा, 5.उप-निरीक्षक ना0पु0-मो0जफर कुरैशी, 6.उप-निरीक्षक ना0पु0-कमलेश सिंह, 7.उप-निरीक्षक ना0पु0-नागेन्द्र कुमार राय, 8.महिला उप-निरीक्षक प्रेम कुमारी, 9.मुख्य आरक्षी ना0पु0-राधेश्याम सिंह यादव, 10.मुख्य आरक्षी चालक-भोला यादव, 11.मुख्य आरक्षी चालक-चन्द्रदेव यादव, 12.फायरमैन-रामनाथ, 13.कहार-अशोक कुमार व 14.वाटरमैन-छोटेलाल यादव को विदाई समारोह में पुष्प माला पहनाकर, अंग वस्त्र, छाता व मोमेंटो भेंट करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके सुखद, सफल एवं आनन्दमय भावी जीवन की कामना की गई ।
उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर-नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर-मनोज कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन-अमर बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान-अंजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन-मन मोहन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।